• April 27, 2024 2:22 pm

जून में होंगे 5 विवाह/निकाय सम्मेलन, 1 हजार से ज्यादा शादियां होंगी; यहां करें आवेदन

13 अप्रैल2022 | राजधानी भोपाल में वेडिंग फेस्टिवल यानी शादियों की धूम मची हुई है। दो साल बाद बिना कोई पाबंदी के बैंड-बाजा बज रहा है तो सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को नए कलेवर फिर से शुरू किया है। भोपाल में जून में 5 विवाह/निकाय सम्मेलन होंगे। जिनमें एक हजार से ज्यादा शादियां होंगी और वर-वधू एक सूत्र में बंधेंगे। संबंधित निकाय या जनपद पंचायत में आवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना की तारीख जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह के अनुमोदन के बाद तय की गई। इसके अनुसार जनपद पंचायत बैरसिया में 9 जून, जनपद पंचायत फंदा में 15 जून और नगर निगम भोपाल के लिए 30 जून की तारीख तय हुई। मुख्यमंत्री निकाह योजना के लिए भोपाल में 5 जून एवं 12 जून के दिन तय किए गए हैं।

ये मिलेंगे लाभ
नए नियमों के अनुसार सामूहिक कार्यक्रम में विवाह कराने पर ही योजना का लाभ मिल सकेगा। अब इस योजना के लाभार्थियों को कुल 55 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। जिसमें 38 हजार रुपए की सामग्री और 11 हजार रुपए का चैक वधू के खाते में जमा किया जाएगा। 6 हजार रुपए विवाह के आयोजन की व्यवस्थाओं पर खर्च करने के लिए दिए जाएंगे।

इस साल शादी के शुभ मुहूर्त
मई:
 16, 20, 26, 31
जून: 6, 11, 14, 21
जुलाई: 5, 8, 9
9 जुलाई के बाद शादी बंद हो जाएंगी। अमूमन देव उठनी से शुरू होने वाली शादी इस बार नहीं हो सकेंगी। 4 नवंबर को देव उठनी ग्यारस है, लेकिन शुक्र अस्त होने की वजह से 23 नवंबर तक शादियां नहीं हो सकेंगी। 26 नवंबर से शादी शुरू होंगी।

नवंबर: 26, 28, 29, 30
दिसंबर: 1, 2, 6, 7, 11, 13

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *