• May 7, 2024 1:00 am

राजस्थान दिवस के अवसर पर होंगे यह आयोजन, जानिए पूरी डिटेल्स

28 मार्च 2023 |  राजस्थान दिवस (30 मार्च) के अवसर पर ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा. जिला खेल अधिकारी भंवर राम सियाग ने बताया कि राजस्थान सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के आयोजन के तहत जिला स्तर पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं यथा सितोलिया, रूमाल झपट्टा, कबड्डी, रस्साकशी और कुश्ती की प्रतियोगिताएं राजकीय स्टेडियम नागौर में 30 मार्च को आयोजित की जाएगी.

यहां करवाना पडे़गा रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि 30 मार्च को सुबह 7:00 बजे राजस्थान दिवस के अवसर पर राजस्थान दिवस मैराथन का आयोजन कलेक्ट्रेट से मानासर चौराहा होते हुए राजकीय स्टेडियम तक किया जाएगा. जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता और मैराथन दौड़ में कोई भी प्रतिभागी पारंपरिक गणवेश में भाग ले सकता है. खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी टीम या व्यक्तिगत प्रविष्टि 30 मार्च से पूर्व राजकीय स्टेडियम में स्थित खेल कार्यालय में करवाई जा सकती हैं.

शहर को सजाया जाएगा
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान सांस्कृतिक महोत्सव 2023 को राजस्थान उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत उपखंड और जिला स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख दरवाजों, सरकारी कार्यालयों और अन्य ऐतिहासिक इमारतों पर आकर्षक रोशनी, लाइट्स की सजावट की जाएगी. 30 मार्च को रात्रि 8:00 बजे गांधी चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

युवा को खेल में आगे लाना उद्देश्य

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में युवा खेलों से दूर होता जा रहा हैं. जिसके चलते खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी कम होते जा रहे हैं. इस आयोजन का एक मुख्य उद्देश्य हैं प्राचीन समय में खेले जाने वाले खेल जैसे सतौलिया, मालदड़ी, रुमाल वाला खेल और अन्य प्राचीन खेलों से वापिस युवा को अवगत करवाना. इसके अलावा नागौर के युवा को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाना ही हमारा उद्देश्य हैं.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *