• April 25, 2024 2:29 pm

21 दिन में 51% उछल गया यह स्टॉक, राकेश झुनझुनवाला के पास हैं कंपनी के 8.28 करोड़ शेयर

2 अगस्त 2022 स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health) के शेयरों ने केवल 21 ट्रेडिंग सेशंस में यानी एक महीने में अपने 52-वीक के निचले स्तर से 51% की छलांग लगाई है। शेयर बाजार के निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का यह शेयर 1 जुलाई, 2022 को 52-वीक के निचले स्तर 469.05 रुपये पर पहुंच गया था। आज मंगलवार को कंपनी के शेयर 1.44% की तेजी के साथ 720 रुपये पर पहुंच गए।  बता दें कि 1 अगस्त को स्टार हेल्थ का शेयर 710.20 रुपये पर बंद हुआ था।

52 वीक हाई से अभी भी 23.3 प्रतिशत कम है भाव
जिससे निवेशकों को एक महीने में 44.59 फीसदी रिटर्न मिला। 2022 में शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आई है लेकिन एक हफ्ते में 3.27 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का स्टॉक अभी भी 10 दिसंबर, 2021 को 52-सप्ताह हाई  940 रुपये से 23.3 प्रतिशत कम है।

बिग बुल के पास कंपनी के करोड़ों शेयर
जून 2022 तिमाही शेयरधारिता पैटर्न डेटा शो के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर हैं। राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 14.39 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 8.28 करोड़ शेयर हैं। वहीं, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 3.10 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 1.78 करोड़ शेयर हैं। यानी कुल मिलााकर झुनझुनवाला कपल के पास फर्म में 17.49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इंट्राडे मूवमेंट
सुबह 11:50 बजे, शेयर बीएसई पर 710.20 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले आज 1.5% ऊपर 720.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर ने आज 2.06% की बढ़त के साथ 724.8 रुपये के हाई  को छुआ। प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी का स्टॉक 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 5-दिवसीय मूविंग एवरेज  से कम है।

Source;-“हिंदुस्तान”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *