• May 10, 2024 5:41 pm

चीते की रफ्तार से भाग रहा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, तीन महीने में हो गया दोगुना, क्या है कंपनी का बिजनेस?

17  सितंबर 2022 | टाटा ग्रुप का कोई न कोई स्टॉक तेजी दिखाता रहता है. इस समय टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Ltd) के शेयर चीते जैसी रफ्तार से भाग रहे हैं. टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. शुक्रवार को लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ ये नई ऊंचाई पर पहुंच गया.

शुक्रवार को यह स्टॉक दिन के कारोबार में 2,800 रुपये प्रति शेयर के पार चला गया था. 14,000 करोड़ रुपये रुपए से ज्यादा के मार्केट कैप के साथ यह उच्च रिकॉर्ड पर पहुंच गया है. शुक्रवार को यह स्टॉक बीएसई पर 2763.90 रुपए पर क्लोज हुआ. शुक्रवार को जहां बाजार में भारी गिरावट रही, वहीं ये स्टॉक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा.

तीन महीनों में 110% से अधिक की वृद्धि
टाटा समूह का यह स्टॉक पिछले तीन महीनों में 110% से अधिक की वृद्धि के साथ एक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है. इस साल जून के मध्य में यह ₹1,300 के स्तर से दोगुना होकर वर्तमान में ₹2,800 के करीब पहुंच गया है. पिछले एक साल में बीएसई सेंसेक्स में एक तरफ जहां 2% से अधिक की वृद्धि देखी गई हैं, वहीं इसकी तुलना में टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों में लगभग 119% की वृद्धि हुई है.

कंपनी का बिजनेस
टाटा संस की टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TICL) एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है जो भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के साथ रजिस्टर्ड है. पहले इसका नाम द इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया था. ये कंपनी मुख्य रूप से लंबी अवधि के निवेश जैसे इक्विटी शेयरों और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटी में निवेश करती है.

Source:-” न्यूज़ 18 हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *