• May 16, 2024 7:45 pm

कम उम्र में खेत से पैदा कर रहा सोना ये युवक, कमाई लाख रुपये महीना

अक्टूबर 27 2023 ! भारत में खेती से भी काफी ज्यादा कमाई की जा सकती है. ये काफी ज्यादा मुनाफे को भी सौदा हो सकता है अगर इसको सही तरीके से किया जाए. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मुजफ्फरपुर के किसानों ने.

हालांकि, उनके पास खुद की ज्यादा जमीन नहीं है. लेकिन, वो लीज पर 10 कट्ठा जमीन लेकर उस पर खेती कर रहे हैं.उन्होंने 10 कट्ठा जमीन पर बंबईया वैरायटी का परवल लगाया है. सूरज ने बताया कि परवल की यह वैरायटी मुनाफे का सौदा है.

एक कट्ठा जमीन में तकरीबन 80 किलो परवल हर चार दिन पर मिल जाता है.यानी सूरज कुमार 10 कट्ठा जमीन पर चार में लगभग 8 क्विंटल परवल का उत्पादन कर लेते हैं. रेट की बात पर उन्होंने कहा कि मंडी में 1800 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल का रेट मिल जाता है.

हम यहां मुजफ्फरपुर के किसान सूरज कुमार की बात कर रहे हैं. वो बोचहां प्रखंड के सलहा गांव में रहते हैं. कम उम्र से ही वो सब्जी की खेती कर रहे हैं. सूरज का मानना है कि छोटी-मोटी नौकरी से बेहतर सब्जी की खेती करना है.

लोकल से बातचीत में उन्होंने बताया कि परवल के बीज को वो दिसंबर में लगाते हैं. इसकी खेती में काफी ध्यान देना होता है. परवल की खेती से उन्हें महीने में लगभग लाख रुपये की कमाई हो जाती है.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *