• May 21, 2024 12:01 pm

कृषि यंत्र पर अनुदान बिल जमा करवाने का आज अंतिम दिन

20जुलाई 2022 मशीनीकरण स्कीम 2022-23 के तहत अनुदान का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वाले किसान 20 जुलाई तक अपना बिल जमा करवा सकते हैं। कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. वजीर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा खेती को सुविधामय बनाने के लिए किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसी के तहत वर्ष 2022-23 के लिए जिला पानीपत के 170 किसानों ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वैबसाइट पर आवेदन किया था जिनमें धान बिजाई मशीन के लिए 18, ट्रैक्टर चालित स्प्रे पम्प के लिए 19, पावर टिलर के लिए 6, पावर विडर (स्वचालित व ट्रैक्टर चालित) के लिए 114 तथा यूमेटिक प्लांटर (मक्का, जौ, गेहूं बिजाई मशीन) के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए थे।

उन्होंने बताया कि इन कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए पात्र किसानों को 10 जुलाई तक अपने बिल सहायक कृषि अभियंता पानीपत के कार्यालय में जमा करवाने थे परंतु किसी कारणवश सभी किसान अपने बिल जमा नहीं करवा सके हैं इसलिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा के महानिदेशक द्वारा पूरे प्रदेश में बिल जमा करवाने की तिथि बढ़ा दी थी।

Source;-“पंजाब केसरी” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *