• April 30, 2024 8:58 am

गांव में जश्न का माहौल; महिलाओं ने मंगल गीत गाए; मां थिरकीं, पिता भी झूमे

24 जुलाई  2022 | देश के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा एक बार फिर करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं। उन्होंने अमेरिका के यूजीन में चल रही विश्व एथलेटिक्स में 88.13 मीटर भाला फैंक कर सिल्वर मेडल जीता और इसके साथ ही एक और इतिहास रच दिया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए हैं।

19 साल बाद मिला मेडल

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को 19 साल बाद मेडल मिला है। नीरज से पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में कांस्य पदक जीता था। प्रतियोगिता में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर की दूरी तय की और फाइनल में जगह बनाई। टोक्यो ओलिंपिक के चैंपियन की फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक दिलाने वाले पहले पुरुष एथलीट बन सकते हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके वे पदक जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन भी गए।

करियर का तीसरा बेस्ट थ्रो करके बनाई फाइनल में जगह

प्रतियोगिता में 24 साल के नीरज के अलावा 34 अन्य एथलीट शामिल हुए थे। सभी को दो ग्रुप में रखा गया था। नीरज पहले ग्रुप में थे और रोहित को ग्रुप बी में रखा गया था। नीरज ने अपने करियर का तीसरा बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने 14 जून को फीनलैंड के पावो नूरमी में 89.30 मीटर भाला फैंका और स्टॉकहोम डायमंड लीग में 30 जून को 89.94 मीटर का प्रदर्शन किया। वह 90 मीटर से महज 6 सेंटीमीटर से चूक गए। उन्होंने फीनलैंड में कुओरताने में 86.69 मीटर भाला फैंककर खिताब जीता था।

नीरज के परिवार में जश्न का माहौल

नीरज की कामयाबी पर उनके परिवार और गांव वाले डांस करके जश्न मना रहे हैं। लोगों को लड्डू खिलाए जा रहे हैं। खंडरा गांव में सुबह मैच शुरू होते ही गांव का हर आदमी एलईडी पर मैच देखता दिखाई दिया। उपायुक्त सुशील सारवान भी मौके पर पहुंचे और इस जश्न में शरीक हुए। उन्होंने नीरज के परिवार को जीत की बधाई दी। नीरज के पिता सतीश कुमार ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर जश्न मनाते हुए कहा कि नीरज ने एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अभी तो उसे देश के लिए कई मेडल जीतकर लाने हैं।

मां से 15 दिन पहले हुई थी बात

नीरज की मां सरोज देवी ने कहा कि वह बेहद खुश हैं। बेटे से 15 दिन पहले बात हुई थी। वह कड़ी मेहनत करने में जुटा हुआ था। बेटे को उसी कड़ी मेहनत का फल मिला है। हमें पक्का यकीन था कि वह इस इवेंट में भी मेडल जीतेगा, चाहे वह सिल्वर हो या गोल्ड। इसकी काफी खुशी है और अब वह पूरे गांव में मिठाई बाटेंगी। बेटे की जीत की खुशी में घर में कार्यक्रम भी रखा गया है। साथ ही हवन यज्ञ भी कराया जाएगा। उम्मीद है कि नीरज अब जल्दी घर आएगा या फिर हम उससे मिलने के लिए जाएंगे।

नीरज का शादी का अभी प्लान नहीं

सरोज देवी ने बेटे की शादी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि अभी शादी को कोई प्लान नहीं। हमने बात की थी उससे, लेकिन उसने कहा कि अभी वह अपना खेल जारी रखेगा। अभी वह देश के लिए और भी कई मेडल जीतेगा। अभी शादी करने का कोई इरादा नहीं है। शादी होगी जरूर, लेकिन अभी नहीं, अभी खेल और देश पहली प्राथमिकता है। बेटे के अमेरिका से लौटने के बाद उसकी पसंदीदा डिश चूरमा बनाऊंगी। नीरज के पिता भी अपने बेटे के मेडल से बेहद खुश हैं।

नीरज ने फिर साबित किया प्रभुत्व

उपायुक्त सुशील सारवान बोले कि देश के बेटे ने आज फिर देश का नाम रोशन किया है। नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीत कर एक बार फिर अपना प्रभुत्व स्थापित किया है। देश को नीरज पर गर्व है। नीरज चोपड़ा इंडिया का बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन है। मुझे गर्व है कि मेरे दोस्त के बेटे ने देश का नाम ऊंचा किया है। मैं चाहूंगा कि वे कॉमनवेल्थ गेम्स में भी अच्छा प्रदर्शन करें और देश के लिए मेडल जीतकर लाएं। नीरज के परिवार को मेरी तरफ से जीत की बहुत-बहुत बधाई।source “दैनिक भास्कर ”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *