• May 21, 2024 1:36 pm

सीतामढ़ी के इन सड़कों पर बाधित रहेगा आवागमन-NH पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर पूरी तरह बंद रहेगा परिचालन, 18 मार्च से होगा चालू

09 मार्च 2022 | सीतामढ़ी जिले के एनएच 77 और 104 पर निर्माणाधीन दो पुल पर मंगलवार से गर्डर चढ़ाने का कार्य किया जाना है। जिसके कारण 17 मार्च तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इस रूट से गुजरने वाली सारे वाहन परिचालन बंद रहेंगे। सीतामढ़ी से जयनगर के 77 किमी और बरियारपुर चौक सीतामढ़ी से 86.600 किमी कुमार तक वाहनों का परिचालन पूर्ण रुप से बंद रहेगा।

ऐसे में छोटी गाड़ियों का परिचालन मार्ग परिवर्तन कर सीतामढ़ी के रूप पैरों कांटा चौक से बाजपट्टी होते हुए कुम्मा महारानी सन चौक से सुरसंड और बेला परिहार जा सकते हैं। वहीं भारी वाहनों का परिचालन भूख भैरव कांटा चौक से पुपरी होते हुए सुरसंड व भिट्ठामोड़ जा सकती है। इसकी जानकारी देते हुए एनएच के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार सिंह ने पत्र प्रेषित कर इस आशय की जानकारी सीतामढ़ी डीएम सुनील कुमार यादव को दी है।

बता दें कि उक्त रूट पर छोटी और बड़ी हजारों गाड़ियां प्रतिदिन चलते हैं। रूट परिवर्तन से करीब 15 से 20 किलोमीटर की दूरी बढ़ी। बता दें कि उक्त डायवर्सन पर पुल निर्माण हो जाने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी। दोनों पुल निर्माणाधीन है। बता दें कि उक्त सड़क बरसात के मौसम में ऐसे भी बंद हो जाता था। लेकिन अब पुल के निर्माण हो जाने के बाद यह परेशानी पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगी।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *