• April 26, 2024 9:36 pm

भारत के कानूनों का पालन नहीं करता है ट्विटर

ByADMIN

Aug 6, 2022 ##india, ##laws, ##Twitter

6 अगस्त 2022 दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. इस बार भी एलन मस्क ने ट्विटर और भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. एलन मस्क ने ट्विटर पर भारत के कानूनों से संबंधित एक बड़ा आरोप लगाया है.

क्या कहा मस्क ने

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने दावा किया है कि ट्विटर भारत के कानून का पालन नहीं करता है और इसने इसके सबसे बड़े बाजारों में से एक को खतरे में डाल दिया है. शुक्रवार की देर रात अमेरिका में डेलावेयर कोर्ट में दायर माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ एक काउंटर सूट में, मस्क ने कहा कि 44 अरब डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए उनके साथ ‘धोखा’ हुआ है.

मस्क ने इसे बनाया था मुद्दा

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टर केट कांगर ने अपने ट्वीट में यह लिखा था कि, “जुलाई में, ट्विटर ने कंटेंट को हटाने और दर्जनों खातों को ब्लॉक करने के मामले में चुनौती देने के लिए भारत सरकार पर मुकदमा दायर किया था. मस्क ने इसे मुद्दा बनाया, यह कहते हुए कि यह ट्विटर के सबसे बड़े बाजारों में से एक को खतरे में डालता है और ये बताता है कि ट्विटर को भारत में स्थानीय कानून का पालन करना चाहिए.”

भारत सरकार के खिलाफ कोर्ट गया था ट्विटर

ट्विटर ने आखिरी बार अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ कंटेंट को हटाने के भारत सरकार के आदेश के खिलाफ इस आधार पर कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया था. ट्विटर ने कहा था कि, आईटी मंत्रालय से कंटेंट हटाने के आदेश ‘आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत सही नहीं हैं. ट्विटर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि कंटेंट हटाने का आदेश मनमाना है.

मस्क ने कहा कानूनों का सम्मान करे ट्विटर

मस्क ने कहा कि “2021 में, भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कुछ नियम लागू किए, जिससे सरकार को सोशल मीडिया पोस्ट की जांच करने, सूचना की पहचान करने और उन कंपनियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिली जिसका ट्विटर ने अनुपालन करने से इनकार कर दिया. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को ‘उन देशों के कानूनों का सम्मान करना चाहिए जहां ट्विटर चलता है.” ट्विटर ने मस्क के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, भारत में अदालती कार्रवाई दूसरे देशों में इसी तरह की कार्रवाई से प्रेरित है.

Source;-“ZEE हिंदुस्तान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *