• April 27, 2024 11:14 pm

Twitter वेरिफाइड यूजर्स के लिए लॉन्च करेगा नया ऑफिशियल ‘बैज’, ID वेरिफिकेशन की नहीं होगी जरूरत

09 नवंबर 2022 |  एलन मस्क की ट्विटर (Elon Musk Twitter) में एंट्री के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं. अरबपति मस्क ने ट्विटर को पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है. एक नए बदलाव के रूप में, ट्विटर अब अपने वेरिफाइड यूजर्स को नया ऑफिशियल बैज देगा, जिसकी लॉन्चिंग जल्द हो जाएगी. इसी के साथ कंपनी अपनी $8 की पेड सर्विस भी शुरू कर देगी. यह जानकारी प्रोडक्शन ऑफिसर एस्थर क्रॉफर्ड ने दी.

सभी वेरिफाइड यूजर्स को नहीं मिलेगा ऑफिशियल लेबल

क्रॉफर्ड ने ट्वीट किया, “पहले से वेरिफाइड सभी अकाउंट्स को ‘आधिकारिक’ लेबल नहीं मिलेगा और लेबल खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है. जिन खातों को यह मिलेगा उनमें सरकारी अकाउंट, वाणिज्यिक कंपनियां, व्यापार भागीदार, प्रमुख मीडिया आउटलेट, प्रकाशक और कुछ सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं. नए ट्विटर ब्लू में आईडी वेरिफिकेशन शामिल नहीं है. यह एक ऑप्ट-इन, सशुल्क सदस्यता है जो एक नीले चेकमार्क और चुनिंदा सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है. हम अकाउंट्स के प्रकारों के बीच अंतर करने के तरीकों के साथ प्रयोग करना जारी रखेंगे.”

मस्क के निर्देशन में नया ट्विटर ब्लू चेक मार्क इसके बजाय भुगतान करने वाले ग्राहक बैज के रूप में काम करेगा जिसे कंपनी अभी भी “वेरिफाइड” कहने की योजना बना रही है. मस्क के लिए सदस्यता सेवा एक प्रमुख फोकस बन गई है, जो चाहता है कि मंच विज्ञापनदाताओं पर कम निर्भर हो और सदस्यता से अधिक राजस्व उत्पन्न करे. क्रॉफर्ड ने मंगलवार को कहा कि ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेने और कंपनी से चेक मार्क प्राप्त करने के लिए अब पहचान वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी.

Twitter ने शुरू की पेड सर्विस

गौरतलब है कि एलन मस्क (Elon Musk) के 8 डॉलर वाले प्लान की शुरुआत हो चुकी है. एपल ने अपने ग्राहकों को ट्विटर के नए फैसले की जानकारी देनी शुरू कर दी है. अब एपल के ऐप स्टोर पर ट्विटर ऐप डाउनलोड करते समय लिखा हुआ आ रहा है कि ट्विटर ब्लू सर्विस के लिए आपको 7.99 डॉलर प्रति महीने देने होंगे. अभी ट्विटर ब्लू की पेड सर्विस सिर्फ अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है.

सोर्स :– ABP  न्यूज़”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *