• April 29, 2024 6:28 pm

ईरान में दो लोगों को दी गई फांसी, दिसंबर की शुरुआत में सुनाई गई थी मौत की सजा, जानिए क्या है वजह

07  जनवरी 2023 |  ईरान ने अपने दो नागरिकों को फांसी पर लटका दिया है.  देश में बड़े पैमाने पर हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के सिलसिले में ईरान (Iran) ने दो लोगों को फांसी पर लटकाने का फैसला किया. ज्यूडिशियरी के मुताबिक देश में बड़े पैमाने पर हिजाब विरोधी प्रदर्शनों (Anti Hijab Protests) के दौरान एक अर्धसैनिक बल के सदस्य की हत्या करने के दोषी ठहराए जाने के बाद दो लोगों को फांसी दी गई.

महसा अमिनी की मौत (Mahsa Amini Death) के बाद ईरान में व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन हुए. एंटी हिजाब प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मारे गए हैं

ईरान में दो लोगों को फांसी

ज्यूडिशियल न्यूज एजेंसी मिजान ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद महदी करीमी और सैय्यद मोहम्मद हुसैनी को शनिवार (7 जनवरी) को सुबह फांसी दी गई है. इन दोनों को ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड के सदस्य रुहोल्लाह अजामियन की शहादत के लिए दोषी ठहराया गया था. दोनों लोगों को दिसंबर की शुरुआत में मौत की सजा सुनाई गई थी और इस सप्ताह ईरान की शीर्ष अदालत ने उनकी सजा को बरकरार रखा था.

500 से अधिक प्रदर्शनकारियों की मौत

बता दें कि 22 साल की महसा अमिनी को हिजाब ठीक से नहीं पहनने के आरोप में मॉरैलिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सितंबर में महसा की हुई मौत के बाद ईरान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों की वजह से देश अस्त-व्यस्त हो गया था. ईरान में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक कम से कम 500 से अधिक प्रदर्शनकारी अब तक मारे गए हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने सरकार विरोधी प्रदर्शन को लेकर हजारों लोगों को गिरफ्तार किया.

अब तक 14 लोगों को मौत की सजा

ईरान में हिजाब (Iran Hijab Protest) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत के बाद से अदालतों ने प्रदर्शनों के सिलसिले में 14 लोगों को मौत की सजा सुनाई है, उनमें से चार को फांसी दी जा चुकी है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *