• May 10, 2024 11:14 am

UPSSSC PET Lekhpal 2022- लेखपाल की नौकरी और आपके बीच है अब सिर्फ एक परीक्षा का फासला, इन टिप्स के जरिए कर सकते हैं बेहतर तैयारी

16 फ़रवरी 2022 | उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस वक्त लेखपाल के 8,085 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित कर रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब जल्द ही मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राज्य में लेखपाल के 8,085 पदों पर की जा रही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में लेखपाल भर्ती का आयोजन पहली बार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जा रहा है। दरअसल इस भर्ती में सिर्फ PET में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन की अनुमति दी गई थी और इसकी मुख्य परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों को उनके PET के मार्क्स के आधार पर ही शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग इस भर्ती की मुख्य परीक्षा में 3 से 4 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दे सकती है। हालांकि इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को UPSSSC के नोटिस का इंतजार करना चाहिए। अगर आपने  भी लेखपाल भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन किया है तो इसकी बेहतर एवं कम्पलीट तैयारी के लिए आप सफलता के UPSSSC Lekhpal Foundation Batch 2022 की सहायता ले सकते हैं।

सिर्फ एक परीक्षा में सफल होने पर मिलेगी नौकरी :

PET के आधार पर की जा रही इस भर्ती में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को अब सिर्फ एक लिखित परीक्षा में सफल होना होगा। दरअसल इस भर्ती से इंटरव्यू को समाप्त कर दिया गया है और अब सिर्फ एक 100 नंबर की परीक्षा के जरिये अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। हालांकि, यह परीक्षा कब तक आयोजित की जा सकती है, आयोग ने इस बात की जानकारी अभी तक नहीं दी है।

इन टिप्स कर जरिये कर सकते हैं बेहतर तैयारी :

1. समय का बेहतर प्रबंधन है जरूरी : 
इस परीक्षा में सफल होने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने समय का सही ढंग से उपयोग करें। आप अपनी क्षमताओं और सभी विषयों में अपनी पकड़ को देखते हुए एक रूटीन बनाये और उसके हिसाब से तैयारी करें।
2. प्रीवियस ईयर पेपर्स से करें अभ्यास :
आप प्रीवियस ईयर पेपर्स से नियमित अभ्यास जरूर करें। ऐसा करने से आपको इस परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में पता चलेगा तथा आप प्रश्नों को कम समय मे हल कर सकेंगे। 
3. नोट्स बनाएं और रिवीजन करें :
परीक्षा में सफल होने ले लिए आपने जिन चीजों की पढ़ाई की है उनका रिवीजन करना भी अत्यंत आवश्यक है। आप जो भी पढ़ाई करते हैं उनके नोट्स बनाइये। तैयारी के अंतिम दिनों में ये नोट्सरिवीजन करने में आपकी काफी सहायता करेंगे।
4. स्मार्ट तरीके से करें पढ़ाई :
आपको कड़ी मेहनत करने के बजाय स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करने की जरूरत है। सबसे पहले उन विषयों की लिस्ट बनाये जिनमें आप कमजोर हैं और फिर ऐसे विषयों पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दे। अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचानें और फिर उसके अनुसार अपनी पढ़ाई करने की योजना बनाएं।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेस की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त रेलवे और SSC की विभिन्न भर्तियों के साथ ही UP लेखपाल, यूपी कॉन्स्टेबल NDA/NA तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं के खास प्रैक्टिस बैच और फ्री कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक टेस्ट, फ्री करेंट अफेयर्स और फ्री ई-बुक्स जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं। तो देर किस बात की।आज ही डाउनलोड कीजिए सफलता ऐप और अपनी तैयारी को दीजिए सफलता की एक नई उड़ान।

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *