• April 26, 2024 6:16 am

प्रदेश में टीकाकरण-100 फीसदी सिंगल डोज से रायपुर अब केवल 33 हजार टीके ही पीछे

20 अक्टूबर 2021 | राजधानी समेत रायपुर जिला में सौ फीसदी सिंगल डोज से केवल 33 हजार टीके ही पीछे रह गया है। शहर में अब तक 17.18 लाख से अधिक लोगों को टीके की एक डोज लग चुकी है। आबादी के हिसाब से करीब 98.06 फीसदी ने पहला टीका लगवा लिया है। दूसरा डोज भी 7.49 लाख के पार हो चुका है, अर्थात् 42 फीसदी से अधिक लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं।

रायपुर में फिलहाल 7 से 10 हजार के औसत के बीच रोज टीके लग रहे हैं। पहला डोज 10 हजार की औसत से रोज लगे तो अगले तीन दिन में ही ये टारगेट पूरा हो जाएगा। प्रदेश में सबसे पहले रायगढ़ जिले में शत प्रतिशत लोगों को सिंगल डोज का कोटा पूरा हुआ है। उसके बाद अब तक एक भी जिला पहली डोज में भी शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सका है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हिसाब से इस टारगेट तक पहुंचने में रायपुर ही सबसे करीब है। अगर रायपुर ने ये लक्ष्य अगले कुछ दिनों में हासिल कर लिया तो ऐसा करने वाला दूसरा जिला बन जाएगा। बीते कुछ हफ्तों में सीरिंज की कमी हो गई थी। इस वजह से टीके कम लगे। बाद में त्योहारी सीजन शुरू हो गया। इससे भी टीके की रफ्तार पहले की तुलना में काफी कम हो गई है। रायपुर में 17.52 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाने का टारगेट है।

आंकड़ों की नजर में

  • टीके का टारगेट 17.52 लाख
  • अब तक टीके लगे 23.97 लाख +
  • पहला टीका 17.18 लाख+
  • दूसरा टीका 7.49 लाख प्लस
  • हालिया रिसर्च के अनुसार सिंगल डोज से भी प्रोटेक्शन मिलता है। रायपुर सौ प्रतिशत सिंगल डोज के काफी पास पहुंच गया है। जो लोग अब तक पहला टीका भी नहीं लगवा पाए हैं उनको चाहिए कि वे जल्दी पहला डोज जरूर ले लें। जिनके दूसरे टीके की बारी आ गई है उनको भी वैक्सीन लेना चाहिए। – डॉ. सुभाष मिश्रा, डायरेक्टर, एपिडेमिक कंट्रोल

आज 24 लाख के पार होगा आंकड़ा
जिले में अब तक 23 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। बुधवार को ये आंकड़ा भी 24 लाख के पार होने की उम्मीद है। रायपुर में सिंगल और डबल डोज मिलाकर अब तक 14 लाख से अधिक टीके 18 से 45 साल की श्रेणी में लग चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन कैटेगरी में भी पहला दूसरा टीका मिलाकर कुल 5.93 लाख से अधिक को टीके लग चुके हैं।

पूरे प्रदेश में अब तक सर्वाधिक टीके रायपुर में ही लगे हैं। इसके बाद रायगढ़ में पहला और दूसरा टीका मिलाकर कुल 17.65 लाख से अधिक टीके लगे हैं। राज्य में अब तक 2.09 करोड़ से अधिक टीके लगे हैं। इसमें 11.38 फीसदी से अधिक टीके रायपुर में लगाए गए हैं। रायपुर में अब तक 60 फीसदी से अधिक युवाओं को 18 से 45 आयु समूह में टीके लग चुके हैं।

Source :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *