• May 7, 2024 10:32 pm

विराट कोहली ICC की सभी टीम से ‘OUT’, पिछले 10 वर्ष में पहली बार हुआ ऐसा

27 जनवरी 2022 | ICC Team Of The Year 2021 : पिछले 10 वर्ष पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोहली ICC की किसी भी टीम में शामिल नहीं हैं। मौजूदा दौर के रन मशीन कहे जाने किंग कोहली ICC के हर अवॉर्ड में छाए रहते थे, लेकिन इस बार कहानी बदल गई है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तीनों फॉर्मेट की टीम का ऐलान कर दिया है। इन सभी में एक नाम गायब है, जिसकी पिछले कुछ वर्षों में शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं विराट कोहली (Virat Kohli) की। पिछले 10 वर्ष पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोहली ICC की किसी भी टीम में शामिल नहीं हैं। मौजूदा दौर के रन मशीन कहे जाने किंग कोहली ICC के हर अवॉर्ड में छाए रहते थे, लेकिन इस बार कहानी बदल गई है।

विराट का ऐसा रहा प्रदर्शन
कोहली का बल्ला 2021 कैलेंडर ईयर में कुछ खास नहीं कर सका। उन्होंने अपने पसंदीदा फॉर्मेट टेस्ट में 11 मैच की 19 पारियों में 28.21 की औसत से 536 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े, जबकि 4 बार शून्य पर आउट हुए। शतकविहीन वर्ष में उनका स्ट्राइक रेट 44.07 का रहा। कोहली ने इस कैलेंडर ईयर में 3 वनडे खेले और इस दौरन 43 की औसत से 129 रन बनाए। इसमें उनके दो हाफ सेंचुरी रही। कोहली ने 2021 में 10 टी-20 खेले और 299 रन बनाए।

7 बार कप्तानी का रिकॉर्ड
विराट कोहली अपने सीनियर एमएस धोनी के साथ आईसीसी टीम की सबसे अधिक 7 बार कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। आईसीसी ने उन्हें वनडे टीम ऑफ द ईयर- 2016, 2017, 2018 और 2019 में कप्तान चुना था, जबकि आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2017, 2018 और 2019 का भी उन्हें कप्तान बनाया था। इन दोनों के बाद रिकी पोंटिंग को 6 बार चुना गया था।

2018 में किया था क्लीन स्वीप, हर फॉर्मेट में थे नंबर वन
कोहली को 2018 में ICC पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गैरिफील्ड सोबर्स ट्रोफी), आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब के लिए चुना गया। क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका था, जब किसी क्रिकेटर को एक ही साल यह तीनों प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए चुना हो।

दो बार क्रिकेटर ऑफ द ईयर और एक बार क्रिकेटर ऑफ द डेकेड: विराट कोहली दो बार क्रिकेटर ऑफ द ईयर यानी सर गैरीफील्ड सोबर्स टॉफी विनर रहे हैं। उन्होंने यह अवॉर्ड 2017 और 2018 में जीते। इसके अलावा वह क्रिकेटर ऑफ द डेकेड 2011-2020 भी चुने गए थे। उन्होंने डेकेड की हर फॉर्मेट (टेस्ट में कप्तान भी) की टीम में भी शामिल किया गया था। विश्व कप 2011 विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कोहली ने दस साल में 11000 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें 42 शतक शामिल थे।

एक बार टेस्ट और 3 बार वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: विराट अपने करियर में अब तक एक बार टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर (2018) और 3 बार वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर (2012, 2017 और 2018) चुने गए।

3 बार दुनिया के विजडन लीडिंग क्रिकेटर: 
कोहली को विजडन ने 2016, 2017 और 2018 में दुनिया का विजडन लीडिंग क्रिकेटर चुना।

Source;-“नवभारतटाइम्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *