• May 4, 2024 3:03 am

आगे कुआं, पीछे खाई… इजराइल-हमास की जंग में कैसे फंस गया अरब, क्या बंद होंगे समझौते के दरवाजे

अक्टूबर 11 2023 ! हमास के ताजे हमले ने केवल इजराइल और वहां के नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया है. इस हमले का फौरी असर गाजा पट्टी में तबाही के रूप में सामने है. इसके दूरगामी असर भी दिखेंगे. तरक्की की नई-नई इबारत लिखने वाले सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात जैसे अरब देश के साथ जो समझौते इजराइल ने किए, उन पर भी असर पड़ सकता है. असर पूरे अरब लीग के देशों पर पड़ सकता है.

अपने जन्म के साथ ही घोषित-अघोषित युद्ध का लगातार सामना करने वाला इजराइल अगर तरक्की के रास्ते पर सरपट दौड़ रहा है तो समझना आसान हो जाता है कि अगर यह देश युद्ध का सामना न करता तो आज कहां होता?यही बात अरब लीग के देशों सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात पर भी लागू होती है.

साल 1972 में अस्तित्व में आया संयुक्त अरब अमीरात आज अमनपसंद देश में गिना जाता है. इस छोटे से देश में जाकर शांति प्रिय लोग रहना चाहते हैं. आज भी यहां सौ से ज्यादा देशों के लोग अकेले दुबई में रह रहे हैं. यहां के छोटे-छोटे शहर शारजाह, अजमान आए दिन तरक्की की नई इबारत लिख रहे हैं. दुबई में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के लिए अलग से एक मिनिस्टर हैं. यह देश दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इनवेस्टमेंट कर रहा है. यही स्थिति सऊदी अरब की है. इसका भी अपना शानदार तरक्की का इतिहास है. टेक्नोलॉजी और इंफ्रा में इनवेस्टमेंट करते हुए पूरी दुनिया से विशेषज्ञों को बुलाकर यह देश रोज नई कहानी लिख रहा है.

अपनी अमनपसंद नीति और तरक्की की पॉलिसी पर चलने की वजह से सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने इजराइल से भी बातचीत की. अमेरिका ने भी मध्यस्थता की. शांति समझौते पर दस्तखत हुए. तीनों देश पुराने गिले-शिकवे छोड़कर आगे बढ़ने को तैयार हैं. इन्हें पता है कि इजराइल के पास बहुत कुछ ऐसा है, जो सीखा जा सकता है. इन्हें यह भी पता है कि कुएं का मेढक बनने से बात नहीं बनेगी. रूस-यूक्रेन युद्ध का हासिल-हिसाब कुछ भी हो, कोई जीते लेकिन बीते डेढ़ वर्षों में दोनों को भारी नुकसान हुआ. इसका असर पूरी दुनिया पर देखा गया.

हमास ने जब इजराइल पर हमला किया तो भी पूरी दुनिया पर इसका असर देखा गया. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल विलेज के जमाने में कई तरह की सीमाएं टूट चुकी हैं. हमें उस खोल से बाहर निकलना होगा. अरब देशों में सऊदी अरब, UAE ने इसे दिल से समझा है. पूरी दुनिया उन्हें अलग दृष्टि से देखती है.

वहीं लेबनान, सीरिया, जॉर्डन जैसे अरब देश कभी गृह युद्ध जैसे हालात झेलते हैं तो कभी बाहरी देशों से भिड़ने को तैयार बैठ जाते हैं. अंदर के दुश्मनों से निपटने के लिए प्रभावशाली गुट आज भी चरमपंथी गुटों का समर्थन करते हुए देखे जा रहे हैं. बाद में यही चरमपंथी गुट सत्ता के दावेदार होते हुए देखे गए हैं. जिन देशों ने दुनिया के विकाशसील देशों के साथ रिश्ता बनाकर अपनी तरक्की का सफर शुरू किया वे आगे बढ़ रहे हैं. वहां खुशहाली है. लोग स्वस्थ, मस्त जीवन जी रहे हैं.

यूरोप के कई छोटे-छोटे देश इसके उदाहरण हैं. कई समुद्री द्वीपीय देश इसके बेहतरीन नमूने के रूप में देखे जा रहे हैं. पर, अरब में इसका प्रभाव कम देखा जा रहा है. अरब लीग के 22 मुल्कों पर एक नजर डालने पर पता चलता है कि कुछ ही हैं, जो कुएं से बाहर आए हैं, बाकी सब अंदर ही खुश हैं. वे दुनिया को देखना ही नहीं चाहते.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *