• May 18, 2024 9:57 pm

500 दिन गुफा में रही महिला एथलीट ने बाहर निकलकर क्या बताया

12 मई 2023 ! एथलीट बिट्रिज़ फ्लेमिनी ने जब गुफा में प्रवेश लिया था, उस वक्त रूस ने यूक्रेन पर हमला नहीं किया था और दुनिया तब कोविड महामारी की चपेट में थी.

एथलीट का गुफा में रहना एक प्रयोग का हिस्सा था. इस दौरान वैज्ञानिक उन पर बारीक नज़र रखे हुए थे.

गुफा से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा, “मैं अभी भी 21 नवंबर, 2021 में अटकी हुई हूं. इसके बाद दुनिया में क्या हुआ, मुझे कुछ नहीं पता.”

50 साल की फ्लेमिनी ने जब गुफा में प्रवेश किया था तब उनकी उम्र 48 साल थी. उन्होंने अपना समय 70 मीटर गहरी गुफा में बिताया. गुफा में रहकर वे अक्सर व्यायाम और ऊनी टोपियां बुनने का काम करती थीं.

स्पेनिश टीवीई स्टेशन की एक फुटेज में वे मुस्कुराते हुए गुफा से बाहर निकलती हैं और अपनी टीम से गले मिलती हैं.

गुफा से बाहर निकलने के थोड़ी देर उन्होंने अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि ये बहुत शानदार और अपराजेय था.

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं डेढ़ साल से चुप हूं. मैं किसी से नहीं बल्कि खुद से बात कर रही हूं.”

उन्होंने बाहर निकलकर काफी कम बात की, लेकिन पत्रकारों से उनसे और अधिक अनुभव साझा करने के लिए दबाव डाला.

उन्होंने कहा, “मैंने अपना संतुलन खो दिया है, इसलिए मुझे पकड़ा हुआ है. क्या आप मुझे नहाने की इजाज़त देंगे, मैंने डेढ़ साल से पानी को छुआ नहीं है. मैं आपसे थोड़ी देर में मिलूंगी. क्या यह आपके लिए ठीक रहेगा?”

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि करीब दो महीने के बाद उन्हें समय का पता नहीं चला.

उन्होंने कहा, “एक समय था जब मुझे दिनों को गिनना बंद करना पड़ा. मुझे लगता है कि मैं 160 से 170 दिनों के लिए गुफा में थी.”

  सोर्स :-“BBC  न्यूज़ हिंदी”                                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *