• May 21, 2024 11:27 pm

व्हाट्सऐप स्टोरेज हो गई है फुल तो ऐसे करें चुटकियों में खाली, जानें तरीका

30  जनवरी 2023 |  WhatsApp एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसके जरिए यूजर्स दुनियाभर में किसी से भी ऑडियो, वीडियो कॉल के अलावा मैसेज के साथ कॉन्टैक्ट में रह सकते हैं। लेकिन व्हाट्सऐप पर आने वाले गुड मॉर्निंग और गुड नाइट मैसेज, मीम से कई बार ऐप की स्टोरेज फुल हो जाती है। कई बार वाई-फाई या आपकी सेटिंग के हिसाब से नेटवर्क में रहने पर व्हाट्सऐप स्टोरेज (WhatsApp Storage) फुल हो जाती है और डिवाइस की स्टोरेज की भी खपत करती हैं। और डिवाइस स्टोरेज कम होने पर कई बार व्हाट्सऐप भी धीमा चलने लगता है। तब व्हाट्सऐप आपको स्टोरेज खाली करने को कहता है।

फोन में सेव बड़ी फाइल जैसे वीडियो, फोटो या डॉक्युमेंट्स को डिलीट करके आप स्टोरेज खाली कर सकते हैं। व्हाट्सऐप में एक बिल्ट-इन स्टोरेज टूल दिया गया है जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि कितनी स्टोरेज की खपत हो रही है और कौन सी फाइल कितनी स्टोरेज ले रही है। हम आपको बता रहे हैं अपनी डिवाइस में आप किस तरह व्हाट्सऐप स्टोरेज को खाली कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले व्हाट्सऐप में जाएं और Chats टैब पर टैप करें। इसके बाद More Options में जाकर Settings पर नेविगेट करें।
  2. इसके बाद Storage and data पर टैप करें और Manage Storage ऑप्शन में जाएं।
  3. अब सबसे ऊपर, आपको कई बार Foward किए गए मैसेज दिखेंगे। इसके बाद आपको larger than 5 MB फाइल का ऑप्शन दिखेगा।
  4. अब आप अपनी जरूरत के सेक्शन में जाकर आप किसी दी गई फाइल को एक-एक करके ऑप्शन को चुन सकते हैं या फिर एक साथ सिलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं।

सोर्स :-” जनसत्ता” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *