• April 25, 2024 12:58 pm

भोपाल में गेहूं पहली बार 2500 रुपए पर पहुंचा, जबलपुर में सरसों के रेट 500 तक टूटे

ByADMIN

May 16, 2022 ##mustard, ##rupees, ##wheat

16 अप्रैल2022 | भोपाल की करोंद अनाज मंडी में 9 मई को मंडी खुली तो गेहूं की आवक 6 हजार क्विंटल रही, जोकि दो दिन पहले तक 12 हजार क्विंटल थी। हफ्ते के शुरुआत में अच्छी क्वालिटी का गेहूं 2400 रुपए क्विंटल बिक रहा था। वहीं शुक्रवार को मंडी बंद होने के दिन पहली बार गेहूं के रेट 2500 रुपए क्विंटल तक पहुंच गए। अच्छी क्वॉलिटी का अन्नपूर्णा वैरायटी का गेहूं इस भाव में बिका। इस हफ्ते एक्सपोर्ट में तेजी की वजह से अन्नपूर्णा-लोकवन के साथ मिल और मालवा राज वैरायटी गेहूं के रेट भी 2200 रुपए क्विंटल तक पहुंच गए। 13 मई को मिल, अन्नपूर्णा, लोकवन और मालवा राज वैरायटी का गेहूं 2100 से 2500 रुपए क्विंटल तक पहुंच गए। 50 से 100 रुपए क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, शरबती गेहूं के भाव 3500 से 4000 रुपए क्विंटल के भाव से बिके। 9 मई को 400 क्विंटल चना बिकने आया। भाव 4600 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे। वहीं 13 मई को चने की आवक कमजोर रही। करीब 400 क्विंटल चना बिकने आया। चने के भाव में इस हफ्ते कोई खास बदलाव नहीं रहा।

इंदौर मंडी में 9 मई को प्याज 900 रुपए क्विंटल था जोकि 14 मई को 746 रुपए रह गया। इसी तरह गेहूं जोकि सोमवार को मंडी खुलने पर 2100 रुपए क्विंटल बिका, लेकिन मंडी बंद होने के दिन 100 रुपए गिरावट के साथ दो हजार क्विंटल पर पहुंच गया। आलू और चने के भाव में भी इस सप्ताह उछाल देखने को मिला।

जबलपुर मंडी में 9 मई को गेहूं के 22 रुपए किलो के भाव से बिका। सरसों के भाव 500 रुपए क्विंटल तक टूटे। इस वजह से 53 रुपए किलो के भाव से थोक में सरसों बिका। 9 मई को फुटकर बाजारों में आलू के दाम 25 से 30 रुपए रहे। प्याज का न्यूनतम दाम 8,00 रुपए क्विंटल, अधिकतम दाम 1,200 रुपए क्विंटल व मॉडल भाव 1000 रुपए तक रहा। वहीं 14 मई को गिनी-चुनी ही सब्जियों की गाड़ी पहुंची। मंडी में सब्जी की कुल आवाज 795 क्विंटल व फल की कुल आवक 273 क्विंटल रही। पिछले दिनों की तुलना करीब 420 क्विंटल आलू की आवक रही। आलू 520 क्विंटल आया। जिसका न्यूनतम दाम 1,000 रुपए क्विंटल, अधिकतम दाम 1,400 रुपए क्विंटल, वही मॉडल भाव 1,200 रुपए क्विंटल तक रहा। प्याज का न्यूनतम दाम 7,50 रुपए क्विंटल, अधिकतम दाम 1,000 रुपए क्विंटल व मॉडल भाव 8,50 रुपए तक रहा। मंडी में टमाटर की आवक 50 क्विंटल तक रही। जिसके कारण न्यूनतम भाव 1,850, अधिकतम 2,250 व मॉडल भाव 2,000 रुपए क्विंटल तक रहे। इस हफ्ते भिंडी 30 रुपए, लौकी व कद्दू 30 रुपए किलो की दर पर बिक रही है।
भोपाल मंडी भाव

अनाज9 मई13 मई
मिल वैरायटी गेहूं2075-21252100-2200
अन्नपूर्णा वैरायटी गेहूं2175-24002300-2500
लोकवन वैरायटी गेहूं2150-23002200-2400
मालवा राज गेहूं2050-21002100-2175
शरबती गेहूं3000-33003500-4000
चना (देशी/कांटा)4600-47004600-4700

इंदौर का मंडी भाव

अनाज9 मई14 मई
प्याज900746
गेहूं21002000
लहसुन1766610
आलू13051443
चना45758460
डॉलर चना85358210
सोयाबीन71006965
मिर्च1181010010
मूंग66306460

जबलपुर मंडी भाव

अनाज9 मई14 मई
गेहूं2009 से 22152030 से 2155
तुवर दाल5000 से 61404500 से 5770
चना4010 से 44804100 से 4540
सरसों5305 से 74055755 से 6599
मूंग4400 से 71955555 से 6855
आलू1000 से 14001000 से 1300
प्याज800 से 1200750 से 1000
टमाटर1100 से 15001800 से 2200
उड़द4205 से 63005490 से 6400
मटर3400 से 42003560 से 4300

नर्मदापुरम: इटारसी मंडी भाव

जिंस9 मई13 मई
गेहूं1971-21002008-2140
चना4090-44814100-4468
तुअर5425-55915525-5500
सरसों5750-61555775-6136
मूंग5400-62005565-6356

पिपरिया मंडी भाव

जिंस9 मई13 मई
गेहूं1975-21021940-2113
चना3200-46614300-4682
तुअर4050-64163500-6581
सरसों6200-62006200-6300
मूंग3900-63714600-6301

सागर मंडी भाव

जिंस9 मई14 मई
गेहूं2000-27501920-2560
चना4170-46554170-4625
मसूर5600-66005600-6700
अलसी6520-71507020-7275
सोयाबीन पीला5280-71256025-6910
राहर3500-55003200-5500
उड़द3100-44003200-3600

गुना मंडी भाव

जिंस9 मई13 मई
गेहूं2010-36602000-3445
धनिया7800-133508600-14300
चना4225-55804305-5645
सरसों6000-66905970-6680
मसूर6005-63656085-6415
सोयाबीन5700-69156930
मूंग6250-65756265-6305

रतलाम मंडी भाव

जिंस9 मई13 मई
शरबती गेहूं2340 -35002270-3650
गेहूं लोकवन2190 -28012185-2586
गेहूं 147- मिल क्वालिटी1980-22152010-2243
चना विशाल4051-44414081-4882
चना इटालियन3750-44103800-4598
चना डालर5300-86214592-8791
मेथी3901-47005620-7661
सोयाबीन4200 -76023501-6060

रीवा का मंडी भाव

जिंस9 मई7 मई
गेहूं22262033
चना46124716
मसूर61236008
राई61816380
जवा21992300

उज्जैन मंडी भाव

जिंस9 मई14 मई
गेहूं लोकवन2026- 25191690- 2411
गेहूं शरबती3001-30012802- 2802
गेहूं पूर्णा2167-24992100 -2395
चना इटालियन4186- 45004170- 4366
चना काबली2800- 86003100- 8601
सोयाबीन सफेद2412-80254250 -7606
बटला3171- 42213241- 3241

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *