• May 23, 2024 4:46 am

KBC से फोन आया तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना, 25 लाख गंवाने के बाद सामने आया सच

ByADMIN

Jun 15, 2022 ## KBC, ##happiness
15 जून 2022 | देहरादून निवासी राजेंद्र सिंह ने साइबर थाने में शिकायत की थी। कहा कि उन्हें पिछले दिनों एक व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को जिओ कंपनी का अधिकारी बताया और कहा कि कंपनी के माध्यम से उसकी केबीसी में लॉटरी निकल गई है। इसकी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए उसने शुरुआत में दो लाख रुपये मांगे।

केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) में लॉटरी लगने की बात कहकर 31 लाख रुपये ठगने वाले को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। बिहार निवासी आरोपी को एसटीएफ हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर मंगलवार को दून लाई और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। मामले में अन्य लोगों की भी जांच चल रही है।

देहरादून निवासी राजेंद्र सिंह ने साइबर थाने में शिकायत की थी। कहा कि उन्हें पिछले दिनों एक व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को जिओ कंपनी का अधिकारी बताया और कहा कि कंपनी के माध्यम से उसकी केबीसी में लॉटरी निकल गई है। इसकी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए उसने शुरुआत में दो लाख रुपये मांगे।

इसके बाद टैक्स के नाम पर चार लाख रुपये। कुछ दिन बाद कहा कि अब उनके यहां पर एक टीम आने वाली है जो लाइव टेलिकास्ट करेगी। इसके लिए भी खर्च देना होगा। दो लाख रुपये फिर से खाते में जमा करा लिए गए। इसके बाद कहा कि कंपनी एक कार भी दे रही है।

इसके रजिस्ट्रेशन के लिए दो लाख रुपये देने होंगे। इस तरह ये रुपये भी उन्होंने जालसाजों के खातों में जमा करा दिए। इसके बाद कभी किसी औपचारिकता के नाम पर तो कभी किसी टैक्स के नाम पर रुपये ऐंठा गया। एक बार तो मुंबई परिवार सहित बुलाने की बात हुई और पांच लाख रुपये हवाई यात्रा का टिकट दिलाने के नाम पर भी ठग लिए गए।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि मोबाइल नंबरों और खाता संख्याओं की जांच करते हुए टीम बिहार के बौद्ध गया तक पहुंच गई। वहां पता चला कि आरोपी अनुज कुमार पासवान निवासी बौद्ध गया मुर्थल हरियाणा में रहता है। उसे सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया।

सोर्स;-“अमरउजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *