• May 3, 2024 12:59 pm

हुगली में पीएम Narendra Modi ने जहां की थी रैली- TMC ने गंगाजल से कराया ‘पवित्र’

By

Feb 24, 2021
पश्चिम बंगाल चुनाव- क्या टर्निंग प्वाइंट साबित होगी ममता की चोट

हुगली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच छिड़ी जंग तेज होती जा रहा है. बीते सोमवार को हुगली जिले के जिस फुटबॉल मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी पर निशाना साधा था, इसी मैदान में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने गंगाजल छिटककर उसका शुद्धिकरण किया है.

TMC जिलाध्यक्ष दिलीप यादव की अगुवाई में चलाए गए इस शुद्धिकरण अभियान में समर्थकों ने कहा, ‘भाजपा के इस मैदान में पैर पड़ते ही मैदान अपवित्र हो गया. भाजपा एक अशुभ शक्ति है जिसे बंगाल से भगाने के लिए गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण किया जा रहा है. ताकि अशुभ शक्ति के प्रभाव से बंगाल को मुक्ति मिल सके.’ इसके बाद तृणमूल समर्थकों ने पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि मोदी सरकार दूर हटो.

बुधवार को जनसभा करेंगी ममता बनर्जी
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक महीने के अंदर तीसरी बार पश्चिम बंगाल के दौरे पर सोमवार को हुगली पहुंचे थे. यहां चिनसुरा इलाके में उन्होंने पार्टी की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया था. अब पश्चिम बंगाल की वर्तमान सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) भी हुगली के इसी मैदान से बुधवार को एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने वाली हैं. इसलिए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने इस मैदान का शुद्धिकरण किया है.

‘बंगाल की सरकार ने लोगों के हक छीने’
जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था जब पश्चिम बंगाल (West Bengal) की जूट मिलें, देश की अधिकांश जरूरतों को पूरा करती थीं. लेकिन इस इंडस्ट्री को भी अपने हाल पर छोड़ दिया गया था. जबकि इससे हमारे किसान, हमारे श्रमिक, हमारे गरीब सीधे जुड़े होते हैं. हुगली जिला तो भारत में उद्योगों का एक प्रकार से हब था. हुगली के दोनों किनारों पर जूट इंडस्ट्री थी, आयरन और स्टील, मशीनों के बड़े-बड़े कारखाने थे. बड़े पैमाने पर यहां से निर्यात होता था. लेकिन अब हुगली की क्या स्थिति है, ये आप भली-भांति जानते हैं. बंगाल के लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल पाया है. उनके हक को यहां की सरकार में बैठे हुए लोगों ने छीन लिया है.

लाखों किसानों को नहीं मिल पाया उनका हक’
पीएम मोदी ने कहा, ‘बंगाल के लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा इसी मानसिकता के कारण नहीं मिल पाया है. मैं बंगाल के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं, जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा. पिछली बार मैं आपको गैस कनेक्टिविटी का, इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार देने आया था. रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी को मजबूत करने वाले महत्वपूर्ण काम शुरु होने जा रहे हैं. आप लोगों का ये उत्साह, ये उमंग, ये ऊर्जा कोलकाता से लेकर दिल्ली तक बहुत बड़ा संदेश दे रहा है. अब पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *