• March 29, 2024 5:13 pm

व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने पीईबी से मांगी MPTET स्क्रीनशॉट्स लीक से जुड़ी जानकारी, RTI के तहत किया आवेदन

Share More

11 अप्रैल2022 | प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड उर्फ व्यापमं द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2020 MPTET में 25 मार्च को अयोजित परीक्षा में पूछे गए प्रश्न के स्क्रीनशॉट्स (पेपर लीक) होने के आरोप लग रहे हैं। अब इस मामले में व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने RTI एक्ट के तहत मैपआईटी से MPTET परीक्षा में हुए घोटाले के संबंध में जानकारी मांगी है। इसके माध्यम से उन्होंने प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड से शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग-3 MPTET के प्रश्नपत्र के वायरल स्क्रीनशॉट के मामले में मैपआईटी की जांच के बाद बनाई गई प्रारंभिक रिपोर्ट की कॉपी मांगी है। । साथ ही व्यापमं से सवाल किया है कि क्या इस रिपोर्ट को क्राइम ब्रांच मध्यप्रदेश पुलिस को भेजा गया है। साथ ही पीईबी द्वारा MPTET पेपर लीक के मामले में क्राइम ब्रांच भोपाल मध्यप्रदेश पुलिस को की गई FIR नोट शीट या पत्राचार की कॉपी भी मांगी है।

इसके आलवा वायरल स्क्रीनशॉट, परीक्षार्थी रोल नंबर 23165920 की कंप्यूटर आईडी का विवरण, ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस, सागर और परीक्षा कराने वाली संस्था एडीक्यूटी और कॉलेज संचालक की मामले में भूमिका से संबंधित प्रमाण की कॉपी। आनंद राय ने यह जानकारी भी मांगी कि MPTET के प्रश्न पत्र का स्क्रीनशॉट लक्ष्मण सिंह के मोबाइल तक कैसे पहुंचा। इसके लिए उन्होंने जांच रिपोर्ट और सायबर एक्सपर्ट की रिपोर्ट की कॉपी मांगी है।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *