• April 29, 2024 8:28 pm

दुनिया में सबसे छोटी महिला कौन है और किस देश की रहने वाली है

By

Nov 24, 2020
दुनिया में सबसे छोटी महिला कौन है और किस देश की रहने वाली है?

दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। आज वह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 16 दिसंबर 1993 को नागपुर में जन्‍मीं ज्‍योति आज ग्रेजुएशन कंप्‍लीट कर चुकी हैं। ज्‍योति आमगे अपने कद को लेकर काफी कॉन्‍फीडेंशियल हैं। उनके सपने भी काफी बड़े हैं।
वजन 5.5 किलो:
ज्योति आमगे नागपुर के किशन आमगे और रंजना आमगे की बेटी हैं। वह महज 62.8 सेंटीमीटर यानि की 2 फुट 0.6 इंच की हैं। इनका वर्तमान में वजन मात्र 5.5 किलोग्राम है।
एकोंड्रॉप्लासिया बीमारी:
ज्योति एकोंड्रॉप्लासिया नामक हड्डियों की बीमारी की वजह से पीड़ित हैं। यह बीमारी उन्हें जब 5 साल की थीं तब हो गई थी। कई डाक्टरों को दिखाने और उपचार के बाद उनकी लंबाई में कोई फर्क नहीं आया। आत्मविश्वास से भरी:ज्योति को कभी अपनी लंबाई को लेकर मायूसी नहीं हुई। हालांकि यह सच है कि वह बचपन में जहां भी जाती थी लोग उन्हें काफी ध्यान से देखने लगते थे। इस सबके बावजूद ज्योति आत्मविश्वास से भरी रहती थीं।
उनके हिसाब से चीजें:
जब ज्योति आमगे एक टीन एजर की तरह नागपुर के स्कूल में पढऩे गई तो वहां पर उनके हिसाब से सारे अरेजमेंट किए गए। उनकी ड्रेस, चेयर, डेस्क, सारी चीजें अलग से बनवाई गई थीं। उनके बर्तन और बिस्तर भी उनके हिसाब से ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *