• April 30, 2024 6:51 am

क्या देश में JN.1 वैरिएंट लाएगा कोरोना की नई लहर? एक हफ्ते में तीन गुना बढ़े केस

25 दिसंबर 2023 ! देश में कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट जेएन.1 के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. रविवार को देश में जेएन.1 से संक्रमित मरीजों की संख्या 63 पहुंच गई, जबकि इससे पहले यह आंकड़ा 21 था. हैरानी की बात तो यह है कि नए मामलों में सबसे ज्यादा केस गोवा और महाराष्ट्र में मिले हैं. अकेले गोवा में जेएन.1 के 34 मामले में मिले हैं.

महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिला है. राज्य में रविवार को जेएन.1 के 9 मामले सामने हैं. इनमें पांच मरीज को अकेले ठाणे जिले में रिपोर्ट किए गए हैं, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं. इनमें से एक मरीज की हालत स्थित है, जिसके बाद उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है. 5 नए मरीजों के साथ ठाणे में जेएन.1 के संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है.

केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी मिले जेएन.1 के केस

इसके अलावा कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में भी जेएन.1 के नए मामलों की पुष्टि हुई है. कर्नाटक में 8 केस, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में दो मरीज जेएन.1 से संक्रमित मिले हैं. नीति आयोग के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते कहा था कि देश में भले भी कोरोना मामलों की संख्या बढ़ रही है और नए वैरिएंट का पता चला, लेकिन तत्काल चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि संक्रमितों में 92 फीसदी लोग घर में रहकर ही उपचार करा रहे हैं.

सोमवार को कुल 628 नए मामले

सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 628 नए मामले मिले. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 4054 पहुंच गई है. एक दिन पहले यानी रविवार को देशभर में कोरोना वायरस के 656 नए केस सामने आए थे. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4054 पहुंच गई है. रविवार की तुलना में सोमवार को सामने आए नए मामलों में मामूली कमी देखने को मिली है, लेकिन जेएन.1 के नए मामले चिंता पैदा करते हैं.

केरल में 24 घंटे में एक की मौत

केरल में कोरोना वायरस के नए मामलों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. केरल में कोरोना वायरस के 128 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. 128 नए मामलों के साथ केरल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,128 हो गई है.

महाराष्ट्र के मंत्री कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र में कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोमवार को यह जानकारी दी. पवार ने कहा कि कोविड-19 से घबराने की जरुरत नहीं है. मेरे कैबिनेट सहयोगी धनंजय मुंडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में प्रशासन सावधानी बरत रहा है और इसके प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना पर क्या बोले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस?

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सरकार सतर्क है. मुख्यमंत्री ने खुद इसे लेकर रिव्यू मीटिंग की है. लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. पिछली बार लोगों को काफी तकलीफ हुई है इसलिए पुरानी चीजों को ध्यान में रखते हुए लोगों को आगे सावधान रहने की जरुरत है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *