• April 27, 2024 11:45 am

विंटर शेड्यूल-1 नवंबर से पहली बार सूरत से इंदौर के साथ 6 शहरों की उड़ानें शुरू होंगी, 62 फ्लाइटें होंगी संचालित, प्रतिमाह एक लाख के पार होंगे यात्री

ByPrompt Times

Oct 9, 2021

09 अक्टूबर 2021 | सूरत एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लगते ही उड़ानों की संख्या बढ़ जाएगी। 31 अक्टूबर को विंटर शेड्यूल लागू होगा और एक 1 नवंबर से एक साथ 6 शहरों की फ्लाइट शुरू होंगी। इससे रोजाना यात्रियों की संख्या 4500 तक पहुंच जाएगी। अभी रोज 2500 यात्री आवागमन कर रहे हैं। अभी सूरत एयरपोर्ट से अराइवल-डिपार्चर की 50 से ज्यादा उड़ानें हैं, यानी कि अब यहां से रोज 25 फ्लाइट उड़ रही हैं।

नवंबर से 6 फ्लाइट शुरू होने से एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या 62 हो जाएगी। पिछले दो महीने में सूरत एयरपोर्ट पर यात्री ग्रोथ 368.18% बढ़ी है। नवंबर में प्रति माह यात्रियों की संख्या एक लाख पहुंच जाएगी।

कुछ फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी

सूरत एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार 1 नवंबर को शुरू होने वाली सभी फ्लाइट के स्लॉट्स को डीजीसीए ने मंजूरी दे दी है। कुछ फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है और बाकी की बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। इंदौर के लिए नई उड़ान की मांग भी पूरी हो गई है, लेकिन पहले चरण में एटीआर श्रेणी के विमान दिए गए हैं।

इंदाैर फ्लाइट की पुरानी मांग हुई पूरी

डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एएस के सदस्य संजन जैन ने बताया कि 1 नवंबर से इंडिगो द्वारा सूरत से कोयंबटूर, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और इंदौर के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। सूरत से कोयंबटूर और इंदौर फ्लाइट के लिए अप्रैल से मांग की जा रही थी। कोरोना की दूसरी लहर के कारण समर शेड्यूल से इन्हें हटा दिया गया था। विंटर शेड्यूल में यह मांग स्वीकार कर ली गई। कोविड से पहले इंडिगो से चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर जाने वाली फ्लाइट संचालित हो रही थी। अब फिर से नए शेड्यूल के मुताबिक प्रारंभ होंगी। जयपुर, हैदराबाद फ्लाइट रोजाना होंगी। कोलकाता और कोयंबटूर की हफ्ते में चार दिन, दिल्ली की एक और अतिरिक्त फ्लाइट हफ्ते में एक दिन रविवार को होगी।

महीना पैसेंजर ग्रोथ

मार्च 96086
अप्रैल 48,089
मई 15,381
जून 28,581
जुलाई 56,630
अगस्त 77000
सितंबर 80000

फ्लाइट – आगमन/प्रस्थान

जयपुर (डेली) 15:55/16:25 बजे
हैदराबाद (डेली) 9:10/19:40 बजे
कोलकाता (मंगल, गुरु, शनि और रवि) 8:40/9:10 बजे
चेन्नई (मंगल, गुरु, शनि और रवि) 15:45/16:15 बजे
कोयंबटूर (मंगल, गुरु, शनि और रवि) 15:45/16/15 बजे
दिल्ली (रविवार) 13:20/13:50 बजे
इंदौर (डेली) 20.25/20:55 बजे

Source : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *