• April 27, 2024 4:29 pm

यूनिवर्सिटी-रजिस्ट्रेशन फीस के लिए छात्रों काे घंटों लगानी पड़ रही लाइन, छात्रों के लिए बने 6 में केवल 3 काउंटर खुल रहे

ByPrompt Times

Oct 9, 2021

09-अक्टूबर-2021  | वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी से संलग्न कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र यूनिवर्सिटी में विभिन्न कामों को लेकर इसके अलग-अलग शुल्क चुकाते हैं। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने शुल्क काउंटर खुला है। लेकिन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद 3 महीनों तक छात्रों को इस काउंटर पर घंटों इंतजार करना पड़ता है। यूनिवर्सिटी से शिकायत के बाद भी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। यूनिवर्सिटी में परीक्षा विभाग संबंधित फीस, अलग-अलग डिपार्टमेंट की फीस औश्र यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के लिए बनाए गए काउंटर पर 15 दिनों से छात्रों की भारी भीड़ इकट्ठा हाे रही है। जहां छात्रों को अपनी बारी के लिए 1 घंटे से भी ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। यूनिवर्सिटी में छात्रों की मदद के लिए कुल 6 काउंटर शुरू किए गए हैं। लेकिन इसमें से केवल 3 पर ही काम होता है। बाकी तीन बंद हैं।

सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं
यूनिवर्सिटी में फीस काउंटरों के बाहर सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बड़ी संख्या में छात्र लाइन में खड़े रहते हैं। यहां छात्रों के लिए न तो हैंड सैनिटाइजर और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कोई मार्किंग की गई है। अपनी बारी के लिए छात्रों को 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। छात्रों की शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी ने अब दो की जगह तीन काउंटर शुरू कर दिए गए हैं।

कॉलेज काम नहीं करते
कई छात्रों ने शिकायत की तो यूनिवर्सिटी के अकाउंट विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जवाब दिया कि छात्र ऑनलाइन फीस भर सकते हैं या फीस कॉलेज में जमा कर सकते हैं। लेकिन कॉलेज छात्रों काे यूनिवर्सिटी भेज रहे हैं। इससे छात्रों की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। वर्ष 2019 में यूनिवर्सिटी ने अकाउंट विभाग के कर्मचारियों काे नोटिस देकर जवाब मांगा था। साथ ही तत्काल समस्या का समाधान करने के लिए कहा था। लेकिन जब दोबारा यूनिवर्सिटी खुली तो समस्या फिर शुरू हो गई।

Source:-दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *