• April 27, 2024 10:56 am

अहमदाबाद-गांधीनगर सहित 10 शहरों में शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, केंद्रीय उड्‌डयन मंत्री ने की घोषणा

ByPrompt Times

Oct 11, 2021

11-अक्टूबर-2021  | राज्य में अहमदाबाद और गांधीनगर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। केंद्रीय उड्‌डयन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने उत्तराखंड में आयोजित हेली समिट में नई हेलीकॉप्टर निति की घोषणा की है। इस नई पॉलिसी में भारत के 10 शहरों में 82 रूटों पर हेलीकॉप्टर कॉरिडोर विकसित करने का आयोजन किया गया है, जिसमें गुजरात में अहमदाबाद-गांधीनगर के बीच हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की भी घोषणा की गई है।

एक्सप्रेस-वे पर हेलीपेड्स बनेंगे: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में तीन एक्सप्रेस-वे पर हेलिपोर्ट्स डेवलप किए जाएंगे। जिसमें दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, अंबाला-कोटपुली और अंबाला-भटिंडा-जामनगर एक्सप्रेस वे शामिल है। इन तीनों एक्सप्रेस वे पर तैयार होने वाले हेलीपेड का उपयोग मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में तथा हादसों के समय पीड़िता को हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल में पहुंचाने के लिए किया जाएगा। हेलीकॉप्टर सेवा शुरूआत में 10 शहरों से की जाएगी। जिसमें मुंबई के जुहू-पूणे-जुहू, महालक्ष्मी-रेसक्रोस-पुणे, गांधीनगर-अहमदाबाद-गांधीनगर रूट शामिल है। जबकि किस समय हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी इसकी जानकारी नहीं दी गई। लेकिन जल्द से यह सेवाएं शुरू करने के लिए उड्‌डयन मंत्रालय एक हेलीकॉप्टर एक्सलरेशन सेल की स्थापना करेगा।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *