• April 27, 2024 11:07 am

त्योहार मनाएं, लेकिन सतर्कता रहें, क्योंकि कोरोना फिर बढ़ रहा-19 दिन पहले सिविल में 0 मरीज थे, अब 7 हो गए, स्मीमेर में भी एक से 5 हो गए

ByPrompt Times

Oct 11, 2021

11-अक्टूबर-2021  | त्योहार का सीजन चल रहा है, लोग गलियों-सोसाइटियों में जमा होकर गरबा खेल रहे हैं। त्योहार मनाएं, लेकिन अभी सतर्कता बहुत जरूरी है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम याद रखें, क्योंकि कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। मनपा के अनुसार जो नए केस आ रहे हैं उनमें से 50 फीसदी मरीज की हिस्ट्री भीड़भाड़ वाले आयोजनों में शामिल होने की मिल रही है। 22 सितंबर को सिविल अस्पताल में कोरोना के शून्य मरीज थे, लेकिन अब बढ़कर 7 हो गए हैं। इसी तरह मनपा संचालित स्मीमेर अस्पताल में मात्र 1 मरीज भर्ती था, लेकिन अब 5 हो गए हैं। यानी 12 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले 10 दिनों में 17 एक्टिव मरीज बढ़ हैं। 1 अक्टूबर को एक्टिव मरीजों की संख्या 71 थी, जो 10 अक्टूबर को बढ़कर 88 हो गई। इस दाैरान एक्टिव मरीजों की संख्या घटती-बढ़ती रही है। नए केस की संख्या भी घट-बढ़ रही है।

रांदेर में दो और सेंट्रल-अठवा जोन में एक-एक नए मरीज मिले
रविवार को रांदेर में दो और सेंट्रल और अठवा जोन में एक-एक नए केस शहर में चार सहित कुल 6 नए मरीज सामने आए। इनके मुकाबले 4 मरीज ही डिस्चार्ज हुए। ये सभी शहर के हैं। अब तक शहर में 111 650 और ग्रामीण में 33065 पाॅजिटिव आ चुके हैं। शहर में 109950 मरीज व ग्रामीण में 31662 मरीज ठीक हुए हैं। शहर के 1629, जबकि ग्रामीण के 486 मरीजों ने दम तोड़ा है। अब 88 एक्टिव मरीज हैं।

शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से हो रहा वैक्सीनेशन
शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन प्रोग्राम तेजी से चल रहा है। रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में 26044 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें सबसे ज्यादा वैक्सीन 18 से 44 वर्ष के लोगों को लगी। चौर्यासी में 1438, कामरेज में 4065, पलसाना में 3565, ओलपाड में 3122, बारडोली में 2912, मांडवी में 3115, मांगरोल में 2653, उमरपाड़ा में 3475, महुआ में 1899 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

प्रयास न हो विफल
मनपा के प्रयास से सूरत वैक्सीनेशन में राज्य के 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सबसे आगे है। मनपा ने कहा है कि लोगों को भी अपनी तरफ से कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतनी पड़ेगी।

Source;-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *