• April 26, 2024 12:25 pm

दिल्ली में तापमान में गिरावट के साथ दस्तक देने लगी सर्दी, आगले दो दिनों में बारिश होने के भी आसार

22 अक्टूबर 2021 |  मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापामान सामान्य के बराबर 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजधानी दिल्ली में अब मौसम (Delhi Weather Update) में बदलाव के साथ ठंड की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह के अंत तक दिन के तापमान में भी कमी आएगी और दिन में भी हल्की सर्दी का अहसास होगा. इसके साथ आने वाले दिनों में फिर दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Rain in Delhi) देखने को मिलेगी.

तापमान में अंतर के साथ अब सुबह और शाम के समय हल्की सर्दी की दस्तक महसूस हो रही है. इस कड़ी में हवा में हल्का सर्द अहसास बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 23 और 24 अक्तूबर को दिल्ली में हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है. इसके बाद मौसम फिर करवट लेगा और सर्दी बढ़ेगी

गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम हुआ दर्ज

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को अधिकतम तापामान सामान्य के बराबर 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो कम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 31 से 92 फीसदी रहा. दिनभर हल्की धूप खिली रही और मौसम सुहाना रहा. हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्की सर्द हवाएं महसूस की गई. ठंड बढ़ने के साथ अब शहर में कई जगह रात में कूलर पंखे भी बंद होने लगे हैं. पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी जिससे सर्दी में असर देखने को मिल रहा है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स हो रहा खराब

वहीं, बुधवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके साथ ही तापमान गिरने के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी की ओर बढ़ रहा है. दोपहर के बाद बुधवार को राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स का पीएम 2.5 का स्तर 201 दर्ज किया गया. हालांकि, सुबह तक यह एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर श्रेणी 50 के करीब दर्ज हुआ था. वहीं, गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 2.5 का स्तर 208 और नोएडा में 183 दर्द हुआ, जो कि खराब श्रेणी में है.

Source :- टीवी9 भारतवर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *