• May 6, 2024 3:58 am

लिखा- काली रात में काले तारकोल का काला खेल; हजम करने का जारी खेल

15 अप्रैल2022 | आम आदमी पार्टी के निशाने पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के लोक निर्माण विभाग और एक्साइज विभाग हैं। आप सांसद सुशील गुप्ता ने एक बार फिर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की काली रात में काले तारकोल का काला खेल। तारकोल बजरी हजम करने का खेल लगातार जारी है। खुद जजपा विधायक कह रहे हैं कि ठेकेदारों से तारकोल वाले पैसे तो पहले ही नकद वसूल कर लिए जाते हैं। सुशील गुप्ता ने तंज कसा कि नशा बेचने वाली हरियाणा की मनोहल लाल सरकार की मंशा प्रदेश से खेल और खिलाड़ियों को खत्म करने की है।

स्टेडियम में जाने पर प्रतिबंध से लेकर खेल कोटा खत्म करने वाली मनोहर लाल सरकार 24 घंटे शराब खाने खोलकर युवाओं को नशेड़ी बनाकर बर्बाद करना चाहती है। आप ने बीते दिन सिरसा में डिप्टी सीएम के निवास पर पहुंचकर विरोधस्वरूप उन्हें शराब की बोतलें गिफ्ट की थीं तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था।

गांव चौटाला की सड़क पर गर्माई थी सियासत

आप सांसद सुशील गुप्ता ने इससे पहले भी प्रदेश की सड़कें बनाने में हुए भ्रष्टाचार पर डिप्टी सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि खुद के पैतृक गांव चौटाला को तो बख्श देते। जब तारकोल के पैसे ठेकेदार से पहले ही नकद ले लिए जाएंगे तो सड़कें ऐसी ही बनेंगी। 40 प्रतिशत कमीशन के खेल से सड़कों का बंटाधार हुआ है। काला तारकोल- काली रात में ही बिछाया जाता है। हरियाणा पहला प्रदेश है, जहां बिना तारकोल के सड़क बनाने की नई तकनीक ईजाद हुई है। कारण है कुछ नेताओं का मजबूत और बड़ा पेट, जो तारकोल भी हजम कर लेते हैं।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *