• May 9, 2024 10:14 am

राजस्थान में बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी, हाईकोर्ट में वैकेंसी, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा

19जनवरी 2024
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 30 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का सही तरीका नीचे देख सकते हैं.

राजस्थान हाईकोर्ड की तरफ से जारी इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 9 मार्च तक का समय है. फीस जमा करने की आखिरी तारीख 10 मार्च तय की गई है. इसमें आवेदन करने का तरीका नीचे देखें.

ऐसे करें अप्लाई

  1. राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद Rajasthan HC Junior Assistant Vacancy 2024 के लिंक पर जाना होगा.
  4. अगले पेज पर Apply online के लिंक पर क्लिक करें.
  5. अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
  6. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
  7. आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

    सेलेक्शन प्रोसेस

    जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टहैंड टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट (टाइपिंग व एफिशियंसी) से होगा. 5 फीसदी गलतियों की अनुमति रहेगी. लिखित परीक्षा की बजाय सिर्फ स्किल टेस्ट ही होगा. इसमें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को दो साल के लिए प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा. इस दौरान सैलरी के तौर पर 23,700 रुपए मिलेंगे.

    प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद कैंडिडेट्स का चयन पे पूर्ण रूप से होगा. इसमें पे मैट्रिक लेवल 10 के तहत सैलरी होगी. इस पद पर सेलेक्ट होने के बाद 33,800 रुपए से 1,06,700 रुपए तक की सैलरी मिलेगी. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

    स्रोत:- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *