• May 12, 2024 10:25 am

आधार-प्रणाली को विश्वसनीय बनाने में लगा है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण

नई दिल्ली 22 मार्च।  इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार एक हजार छह सौ सत्तर केंद्रीय और राज्य सामाजिक कल्याण तथा सुशासन योजनाओं को आधार के उपयोग के लिए अधिसूचित किया गया है। आधार के दूसरे चरण में नागरिक केंद्रित आधार के उपयोग को बढ़ाने, नई तकनीकों को अपनाने और अंतर्राष्ट्रीय पहुंच बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। मंत्रालय के अनुसार आधार प्रणाली को मजबूत करने के लिए हाल के दिनों में कई पहल की गई हैं। इसमें  चेहरे के प्रमाणिकरण का व्यापक उपयोग किया जा रहा है, और इसमें बहुत सफलता भी मिली है। पिछले एक साल में धोखाधड़ी के कई प्रयासों को रोका गया है।  (वी.के. झा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *