• May 14, 2024 7:05 pm

रामावतार के जयपुर में 11 प्लॉट, 3 साली के नाम; कई डॉक्यूमेंट्स जब्त

06 मई 2022 | जयपुर एसीबी ने गुरुवार को तकनीकी यूनिवर्सिटी कोटा के कुलपति को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ट्रैप के बाद कोटा ACB के एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर ने गुप्ता के मकान में सर्च किया। इस दौरान एसीबी को गुप्ता के आवास से 3 लाख 74 हजार रुपए नकद, 458 ग्राम गोल्ड, 6.5 किलो चांदी, वीसी और उनके परिवार के सदस्यों के 25 बैंक खाते मिले।

इनमें 25 खातों में लगभग 80 लाख रुपए मिले, एक निजी बैंक में वीसी का लॉकर मिला है, जिसे सीज कर दिया गया है। जयपुर में जगतपुरा में एक मकान और मानसरोवर में एक फ्लैट के दस्तावेज मिले हैं।11 प्लॉट भी मिले हैं, ये वीसी के खुद और उसकी पत्नी के नाम पर हैं जबकि तीन प्लॉट साली के नाम पर। एसीबी को अंदेशा है कि वीसी के लॉकर और अन्य जगहों से और सामान मिल सकता है।

21 लाख को लेकर पूछताछ, नहीं दे रहे सही जवाब
ट्रैप होने के बाद एसीबी कई बार वीसी रामावतार गुप्ता से 21 लाख रुपए को लेकर पूछताछ कर चुकी है, लेकिन वीसी पैसे के बारे में जानकारी नहीं दे रहे। एसीबी वीसी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी, जिससे पता चल सके कि 21 लाख रुपए की नगदी कहां से आई?

साथ ही एसीबी ने एमएनआईटी में चार दिन से रुके रामावतार गुप्ता के मिलने वाले लोगों की सूची निकाली है। जल्द उन लोगों को भी पूछताछ के लिए एसीबी मुख्यालय बुलाया जा सकता है। गुप्ता के बेटे का कोटा में पॉलिटेक्निक कॉलेज है। साथ ही उसने दो ट्रस्ट भी बनाए हुए हैं।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *