• April 29, 2024 10:37 pm

सॉफ्ट जोन में 27, हार्ड जोन में 24 मार्च से होंगी 8वीं की परीक्षाएं, एससीईआरटी करवाएगी पेपर

14 फ़रवरी 2023 | जम्मू-कश्मीर में आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है। सॉफ्ट जोन में 27 फरवरी से 10 मार्च तक परीक्षाएं होंगी। जबकि हार्ड जोन में 24 मार्च से आठ अप्रैल तक परीक्षाएं चलेंगी।

इस बार जम्मू-कश्मीर स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर (एससीईआरटी) परीक्षा करवाएगी। पहले इन परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी जिला डाइट की होती थी।

प्रदेश के सभी 20 जिलों में एक ही डेटशीट के तहत परीक्षाएं होंगी। जिला डाइट ने अपने-अपने जिलों में परीक्षा केंद्र चयनित किए हैं। सॉफ्ट जोन में पहला पेपर 27 फरवरी को इंग्लिश का होगा।

एक मार्च को गणित, तीन मार्च को हिंदी/उर्दू, पांच मार्च को साइंस, नौ मार्च को सोशल साइंस और दस मार्च को स्थानीय भाषा के विषय का पेपर है। हार्ड जोन में परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी।

पहला पेपर क्षेत्रीय भाषा विषय का होगा। 26 मार्च को इंग्लिश, 29 मार्च को साइंस, 31 मार्च को हिंदी/उर्दू, छह मार्च को गणित और आठ अप्रैल को सोशल साइंस का पेपर होगा।

जम्मू जिले में 17752 विद्यार्थी, 228 केंद्र होंगे

जम्मू जिले के 17752 विद्यार्थी आठवीं की परीक्षा देंगे। डाइट जम्मू ने इसके लिए 228 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। कांप्लैक्स हैड की निगरानी में परीक्षा होगी। हर पेपर के लिए विद्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।

डाइट प्रिंसिपल जम्मू रोशन लाल ने कहा कि परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए तैयारियां चल रही हैं। परीक्षा केंद्रों को चिह्नित कर लिया है।सोर्स :-“अमर उजाला ”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *