• April 26, 2024 11:02 pm

सूरत के 64 स्कूलों के 4369 छात्रों को मिला मास प्रमोशन, 192 छात्रों के 95% से ज्यादा मार्क्स आए, 452 छात्रों के परिणाम अटके

ByPrompt Times

Jul 31, 2021

31 जुलाई 2021 | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसई) की तरफ से शुक्रवार को 12वीं का परिणाम जारी किया गया। सूरत में 12वीं की कुल 64 स्कूल हैं। इनमें 4821 छात्र पढ़ाई करते हैं। इन छात्रों में से 192 छात्रों ने 95% से ज्यादा और 580 छात्रों ने 90% से ज्यादा मार्क्स लाए। हालांकि मास प्रमोशन की वजह से सभी छात्र पास हो गए हैं। इधर, 64 स्कलों में से 6 स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने गलत मार्क्स अपलोड कर दिया था। इससे 452 छात्रों का परिणाम अभी जारी नहीं किया गया है।

इनका परिणाम अब 5 अगस्त को जारी किया जाएगा। कोविड-19 के कारण परीक्षा रद्द करके कक्षा 10वीं, 11वीं और कक्षा 12वीं के इंटरनल परीक्षा के मार्क्स के आधार पर 12वीं का परिणाम जारी किया गया है। इसमें कक्षा 10वीं के परिणाम में से 30% मार्क्स, कक्षा 11वीं के 30% मार्क्स और कक्षा 12वीं की यूनिट मिडल टर्म और प्री परीक्षा का 40% के आधार पर तैयार करके परिणाम बनाया गया है।

छह स्कूलों की भूल से छात्रों का परिणाम 5 अगस्त को आएगा
मिली जानकारी अनुसार सूरत शहर और सूरत जिले की कुल 6 स्कूलों ने 452 छात्रों का परिणाम गलत अपलोड कर दिया था। इसकी वजह से बोर्ड की तरफ से इन स्कूलों को फिर से परिणाम बोर्ड को भेजने के लिए कहा गया है। इसमें कुल 452 छात्रों का परिणाम अब 5 अगस्त तक जारी किया जाएगा।

यूनिवर्सिटी ने दूसरे बोर्ड के लिए सीटें 10 से बढ़ाकर 20% की
इस वर्ष दूसरे बोर्ड के छात्रों की संख्या भी ज्यादा होगी। क्योंकि सभी छात्रों को मास प्रमोशन के तहत पास कर दिया गया। इसलिए यूनिवर्सिटी की तरफ से दूसरे बोर्ड के छात्रों के लिए सीटें 10 से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है।

Source;-“दैनिक भास्कर”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *