• May 1, 2024 10:17 am

प्रथम चरण में 89 फीसद बच्चों को दी पोलियो की खुराक

By

Feb 1, 2021
प्रथम चरण में 89 फीसद बच्चों को दी पोलियो की खुराक

कसडोल। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में प्रथम चरण में रविवार को 89 प्रतिशत बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाई गई। वहीं बचे हुए बच्चों को दो दिनों तक घर घर जाकर खुराक दी जाएगी। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डा. सीएस पैकरा के अनुसार विकासखंड के 116 ग्राम पंचायतों में 231 पोलियो बूथ बनाया गया था जहां सुबह 8 से शाम 4 बजे तक 24489 बच्चों को दवा दी गई।

संडीबंगला सेक्टर में दी गई पोलियो की खुराक
खरतोरा सेक्टर के अंतर्गत मुड़पार संडी में सरपंच मुरली साहू, खरतोरा में सविता बिसेसर वर्मा व ग्राम जर्वे के स्वास्थ्य केंद्र में नरेश वर्मा जनपद प्रतिनिधि ने पोलियो की दवा पिलाई। रामायण चौक जर्वे में मुन्नाी वर्मा सरपंच ने दवा पिलाई। सेक्टर खरतोरा में 25 गांवों में 31 बूथ बनाए गए हैं। सेक्टर में बच्चों का लक्ष्य 3658 है जिसमें प्रथम दिवस 3208 बच्चों को खुराक पिलाई गई।

घोटिया पलारी क्षेत्र में बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
अंचल के ग्राम घोटिया, कुसमी, कौड़िया, वटगन, गिर्रा, कुकदा, पाहंदा में रविवार को शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। आंगनबाड़ी केंद्रों में मितानिनों द्वारा सैकड़ों बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। चिकित्सा अधिकारियों ने बताया गया कि द्वितीय तृतीय दिवस घर-घर भ्रमण कर व पहुंचविहीन क्षेत्र के बच्चों को भी पोलियो की खुराक दी जाएगी।

टुंडरा नगर के चौक और स्वास्थ्य केंद्र में दी पिलाई दवा
नगर पंचायत टुंडरा के महामाया चौक, उपस्वास्थ्य केंद्र, दुर्गा चौक, हटवारा चौक, हटरी चौक, महादेव मोहल्ला आदि में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस दौरान नगर अध्यक्ष गीताराम पटेल ने बच्चों को दवा पिलाकर शुभारंभ किया। साथ में विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, एल्डरमैन खगेंद्र पांडे, साहू संघ जिला मीडिया प्रभारी योगेश साहू, उपस्वास्थ्य केंद्र सिस्टर गोमती देवांगन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *