• April 30, 2024 10:56 pm

किसान आंदोलन: हरिद्वार में शांतिकुंज के पास धरने पर बैठे भरतीय किसान यूनियन के किसान, लगा जाम

ByPrompt Times

Aug 26, 2021
किसान आंदोलन: हरिद्वार में शांतिकुंज के पास धरने पर बैठे भरतीय किसान यूनियन के किसान, लगा जाम
  • भारतीय किसान यूनियन का गुरुवार से एसएसपी कार्यालय में गन्ना भुगतान और कृषि कानूनों को निरस्त करने समेत कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना था।

26 अगस्त 2021 | भरतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) के किसान हरिद्वार की सड़कों पर धरने पर बैठ गए हैं। बता दें कि गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर गुट) का एसएसपी कार्यालय घेराव का कार्यक्रम था।

किसान घेराव के लिए एकत्र होकर एसएसपी ऑफिस के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिसके विरोध में किसान यूनियनकेकार्यकर्ता जगह-जगह सड़कों पर बैठ गए।

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन का गुरुवार से एसएसपी कार्यालय में गन्ना भुगतान और कृषि कानूनों को निरस्त करने समेत कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना था। एसएसपी कार्यालय न जाने देने से नाराज किसान सड़क पर ही धरने में बैठ गए। जिससे कहीं-कहीं लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ा।

Source;-“अमर उजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *