• May 10, 2024 3:40 pm

सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन- दूसरे राज्यों से आए लोगों का सर्वे जरूरी

By

Mar 17, 2021
सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन- दूसरे राज्यों से आए लोगों का सर्वे जरूरी

दरभंगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा को ले सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का स़ख्ती से अनुपालन कराएं। नए दिशा निर्देश के आलोक में जिले में कहीं भी होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा। उपरोक्त बातें प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने कही। प्रभारी जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम मंगलवार को विधि व्यवस्था को लेकर ऑनलाइन बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा- सार्वजनिक स्थलों पर मास्क एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। अन्य राज्यों से आए लोगों का सर्वे करा लिया जाए तथा उनका एंटीजन टेस्ट करा लिया जाए। उन्होंने बस स्टैंड, सब्जी मंडी तथा भीड़-भाड़ वाले जगह में एंटीजन टेस्ट कराने तथा आरटीपीसीआर जांच का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। कंटेनमेंट जोन एवं माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए जारी निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा। कोविड-19 के लिए हॉस्पिटल की तैयारी कर लेने के निर्देश दिए। साथ ही पंजाब एवं महाराष्ट्र से आए लोगों का दरभंगा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर एंटीजन टेस्ट करने, अन्य राज्यों से आए लोगों का सर्वे कराने, कोविड टीकाकरण में तेजी लाने एवं ग्राम पंचायत विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में तेजी लाने की बात कही। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को होली, शब-ए-बरात एवं आगामी पंचायत चुनाव को लेकर थाना पर शांति समिति की बैठक कर लेने, अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीएम विशाल कुमार एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *