• May 7, 2024 10:46 am

लाल निशान में खुलने के बाद जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, मिड कैप इंडेक्स 850 अंकों के उछाल के साथ बंद

24जनवरी 2024
Stock Market Closing On 24 January 2024:
 भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र बेहद शानदार रहा. सुबह बाजार हालांकि गिरावट के साथ खुला था लेकिन निवेशकों की खऱीदारी लौटने के बाद बाजार में शानदार तेजी लौटी. सेंसेक्स निचले लेवल से 1,000 अंक से ज्यादा की तेजी रही तो निफ्टी निचले लेवल से 300 अंक से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुआ है. आज के ट्रेड में मिड कैप स्टॉक्स में भारी खरीदारी देखने को मिली. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 690 अंकों के उछाल के साथ 71,060 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 215 अंकों के उछाल के साथ 21,453 अंकों पर क्लोज हुआ है.

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में शेयर बाजार में सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस के स्टॉक्स में तेजी रही. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में कल की गिरावट के बाद शानदार रिकवरी देखी गई. निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 853 और स्मॉल कैप इंडेक्स 260 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 तेजी के साथ और निफ्टी के 50 शेयरों में 41 शेयर तेजी के साथ 9 गिरावट के साथ बंद हुए.

मार्केट कैप में जोरदार उछाल 

शेयर बाजार में जोरदार तेजी के चलते आज के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति में 5.50 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. बीएसई का मार्केट कैप 371.39 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 365.97 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था.

चढ़ने – गिरने वाले शेयर 

आज के कारोबार में टाटा स्टील 3.88 फीसदी, पावर ग्रिड 3.49 फीसदी, एचसीएल टेक 3.44 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.23 फीसदी,, टेक महिंद्रा 3.09 फीसदी, एचयूएल 2.90 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि आईसीआईसीआई बैंक 2.94 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.77 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.91 फीसदी, टीसीएस 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *