• May 7, 2024 7:00 pm

आम लोगों की कब आएगी ‘दिवाली, क्या सरकार पेट्रोल और ईएमआई सस्ता कर भरेगी झोली खाली?

24जनवरी 2024
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा हो गई. देश के लोगों ने चार महीनों में दूसरी बार दिवाली भी मना ली. अब देश के मिडिल क्लास को असल दिवाली का इंतजार है. आम लोगों को चुनाव से पहले महंगी ईएमआई और पेट्रोल के सस्ता होने का इंतजार है. फरवरी का महीना काफी अहम होने वाला है. एक तारीख को अंतरिम बजट होगा. उसके करीब एक हफ्ते के बाद आरबीआई की एमपीसी होगी. जोकि काफी अहम होने जा रही है. क्या आरबीआई इस एमपीसी में ब्याज दरों को कम कर पाएगी?

वहीं दूसरी ओर कुछ दिनों से चर्चा खूब चल रही है कि पेट्रोलियम कंपनियों का प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 75 हजार करोड रुपए हो सकता है. ओएमसी को प्रति लीटर 10 रुपए का फायदा हो रहा है. जिसकी वजह से कंपनियां आम आदमी को पेट्रोल और डीजल पर 5 से 10 रुपए प्रति लीटर की राहत दे सकती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार आने वाले दिनों में आम लोगों को राहत देगी या नहीं.

क्या कम होगी ईएमआई?

7 फरवरी को मौजूदा कैलेंडर ईयर की पहली और करंट फाइनेंशियल ईयर की आखिरी आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग होगी. उससे हले 31 जनवरी को अमेरिकी फेड भी अपनी पॉलिसी का ऐलान कर देगा. उम्मीद की जा रही है कि फेड 0.25 फीसदी के हिसाब से पॉलिसी कट कर सकता है. अगर फेड ऐसा करता है तो क्या आरबीआई पॉलिसी रेट में कटौती करेगा? ये सवाल इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि फरवरी की मीटिंग के बाद चुनाव आयोग नोटिफिकेशन जारी कर देगा. उसके बाद अप्रैल की मीटिंग में शायद ही कोई ऐसा ऐलान हो सके. ऐसे में सरकार आरबीआई से उम्मीद करेगी कि ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती जरूर हो. ताकि आम लोगों को चुनाव से पहले लोन ईएमआई में कुछ राहत दी जा सके.

एक साल से फ्रीज है पॉलिसी रेट

वैसे आरबीआई ने बीते करीब एक साल से पॉलिसी रेट को फ्रीज करके रखा हुआ है. जिस फरवरी मीटिंग में हम ब्याज दरों में कटौती की बात कर रहे हैं. पिछले साल उसी फरवरी की मीटिंग में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया गया था. उसके बाद से 5 मीटिंग हो चुकी है और ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मौजूदा समय में रेपो रेट 6.50 फीसदी है. मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच में ब्याज दरों में 2.50 फीसदी का इजाफा किया गया है. आम लोगों को उम्मीद है कि चुनाव से पहले पॉलिसी रेट में एक कट जरूर लगेगा ताकि लोन ईएमआई में राहत मिल सके.

पेट्रोल और डीजल होगा सस्ता?

वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमत ने भी आम लोगों को काफी परेशान किया हुआ है. खास बात तो ये है कि मई 2022 से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से अप्रैल 2022 से कोई फेरबदल नहीं किया है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम 40 फीसदी से ज्यादा कम हो चुके हैं. यहां तक कि पेट्रोलियम कंपनियां भी पेट्रोल और डीजल पर फायदे में आ चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल पर ओएमएसीज काे 11 रुपए प्रति लीटर का फायदा हो रहा है. जबकि डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर प्रॉफिट हो रहा है.

कितना सस्ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल?

रिपोर्ट तो यहां तक है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का कुल प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 75 हजार करोड़ रुपए पर आ सकता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोलियम कंपनियां फरवरी के महीने से आम लोगों को राहत दे सकती है्. अनुमान है कि फरवरी के महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 से 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिल सकती है. ताकि आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके. जानकारों की मानें तो सरकार चुनाव से पहले आम लोगों को पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर राहत देने का प्रयास जरूर करेगी. मौजूदा समय में कच्चे तेल के दाम काफी कम है. साथ ही साल 2024 और 2025 कच्चे तेल के दाम में कटौती जारी रहेगी. अगले दो सालों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 25 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने काे मिल सकती है.

स्रोत :- ” TV9 भारतवर्ष ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *