• May 9, 2024 10:57 pm

यूक्रेन के बाद अब बेलारूस की बारी? पुतिन तैयार कर चुके हैं ‘मास्टरप्लान’, 2030 तक कर लेंगे दोस्त पर कब्जा!

21 फ़रवरी 2023 | रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ऑफिस से लीक एक इंटरनल डॉक्यूमेंट बेलारूस के बारे में बड़ा खुलासा करता है। ये दस्तावेज इस बात का खुलासा करते हैं कि कैसे रूस अगले दशक में पड़ोसी देश के साथ विलय के बहाने बेलारूस पर पूरी तरह कब्जा करने की योजना बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स इसकी जानकारी देती हैं। यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस ने बेलारूस का इस्तेमाल एक मंच के रूप में किया था। ‘मित्र देश’ बेलारूस ने रूसी सैनिकों के यूक्रेन में घुसने के लिए एक ‘दरवाजे’ की भूमिका निभाई थी।

दस्तावेज रूस के बेलारूस पर राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य तरीकों से कब्जे की योजना के बारे में बताता है। यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन के अमेरिकी राजदूत माइकल कारपेंटर ने कहा, ‘बेलारूस को लेकर रूस के इरादे यूक्रेन के जैसे ही हैं। लेकिन बेलारूस के मामले में, यह युद्ध के बजाय जबरदस्ती पर निर्भर करता है।’ साल 2021 में जारी किए गए दस्तावेज के अनुसार, आखिरी लक्ष्य 2030 तक रूस और बेलारूस के साथ तथाकथित ‘यूनियन टेस्ट ऑफ रशिया’ का गठन करना है।

बेलारूस के लिए खतरा ‘यूनियन स्टेट’

पिछला चुनाव लड़ने के बाद लिथुआनिया में निर्वासन में रहने वाली बेलारूसी विपक्षी नेता स्वेतलाना त्सिखानोव्सकाया ने कहा कि ‘यूनियन स्टेट’ बेलारूसी लोगों और बेलारूस देश के लिए एक खतरा है। यह बराबर का यूनियन नहीं है। यह रूस की ओर से बेलारूस के विलय का रोडमैप है। चूंकि हमारा टारगेट बेलारूस को लोकतंत्र के रास्ते पर वापस लाना है, इसलिए रूस के साथ यूनियन स्टेट में ऐसा करना असंभव होगा।’

दोस्त को ही धोखा दे देंगे पुतिन?

‘यूनियन स्टेट’ का कॉन्सेप्ट पहली बार 1990 के दशक के मध्य में राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से रूस और बेलारूस को एक करने के लिए तैयार किया गया था। नवंबर 2021 में, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको और पुतिन ने 28 एकीकरण कार्यक्रमों को मंजूरी देने वाले एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने एक संयुक्त सैन्य सिद्धांत पर भी साइन किए थे। यूक्रेन युद्ध के बाद अलग-थलग पड़ चुके रूस के साथ लुकाशेंको मजबूती से खड़े हैं।

सोर्स :- “नवभारतटाइम्स”                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *