• May 2, 2024 8:19 pm

INDIA गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं? शरद पवार ने मतभेदों के पीछे की बताई वजह

अक्टूबर 28 2023 ! मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान INIDIA गठबंधन के घटक दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मतभेद खुलकर सामने आये थे. दोनों ही पार्टियों ने राज्य में एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं. उम्मीदवारों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के बीच खूब बयानबाजी भी हुई थी.अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार का INDIA गठबंधन को लेकर बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने को लेकर आपसी सहमति है, लेकिन विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल पर मतभेद है. इन मतभेदों पर चर्चा करेंगे और समाधान का रास्ता निकालेंगे.’ उन्होंने यह भी बताया कि कई राज्यों में लोग बदलाव लाने की सोच रहे हैं.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच तकरार के बाद तेलंगाना विधासनभा चुनाव में भी कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के बीच मतभेद उभरा है. पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी अकेले चुनाव लड़ने की बात कह रही हैं. लेफ्ट उनके साथ आने के लिए तैयार नहीं है. कांग्रेस के नेता अधीर चौधरी भी ममता बनर्जी पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

शरद पवार ने चव्हाण सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने यह प्रतिक्रिया इसी दौरान व्यक्त की. शरद पवार ने पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव साथ लड़ने को लेकर हमारे बीच मतभेद हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी का दबदबा है. इसलिए वह अकेले चुनाव लड़ना चाहती हैं. कई जगहों पर यही स्थिति है. लेकिन शरद पवार ने कहा कि हम इस पर चर्चा कर कोई रास्ता निकालेंगे.

उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में अशांति का माहौल है. कई राज्यों में लोग बदलाव के बारे में सोच रहे हैं. लोग बदलाव चाहते हैं. देश की तस्वीर देखें तो मोदी या उनकी पार्टी सिर्फ कुछ जगहों पर ही सत्ता में है. कई राज्यों में उनके पास कोई शक्ति नहीं है. इसलिए विधानसभा चुनाव में बदलाव देखने को मिल रहा है. शरद पवार ने कहा कि वह लोकसभा के बारे में जानकारी लिए बिना कुछ नहीं बोलेंगे.

उन्होंने कहा कि वह रविवार को दिल्ली जा रहे हैं. परसों, भारत अघाड़ी में हममें से कुछ लोग लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर चर्चा करने जा रहे हैं. लोग हमें INDIA गठबंधन के रूप में एक साथ आने और एक विकल्प देने के लिए कह रहे हैं. इसलिए हमारे पास करने के लिए और भी काम हैं.” शरद पवार ने कहा कि इस बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी.

क्या प्रकाश अंबेडकर को महाविकास और भारत अघाड़ी माना जाएगा? यह पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि प्रकाश अंबेडकर पर चर्चा नहीं हुई. सहकर्मियों से चर्चा हुई, लेकिन यह उनकी निजी राय है. शरद पवार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें वंचितों के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *