• May 13, 2024 5:55 am

HR नीति के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने किया धरना-प्रदर्शन

22  दिसंबर 2022 |  कश्मीर घाटी के जिला कुपवाड़ा के हंदवाड़ा क्षेत्र में गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए हाल ही स्वीकृत की मानव संसाधन (एचआर) नीति का विरोध किया।

जम्मू-कश्मीर की एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) में कार्यरत महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कहा कि मानव संसाधन नीति के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा आदेश की कुछ धाराएं कर्मियों के हित में नहीं हैं, जिन्हें बदला जाना चाहिए।

एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कहा, ‘हमें बताया जा रहा है कि साठ साल की उम्र पार कर चुकीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को घर बैठना चाहिए, यह कदम अनुचित है।’ प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नई दिल्ली और लद्दाख में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 साल है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में यह 60 साल क्यों रखी गई है। यह उनके साथ अन्याय है। इसे बढ़ाया जाना चाहिए।

सोर्स :-“अमर उजाला ”                          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *