• April 28, 2024 5:39 pm

नागरिकों पर हमलों के बीच गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर में CRPF की 18 अतिरिक्त कंपनियां करेगा तैनात

04  जनवरी 2023 |  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) राजौरी जिले में दो ताजा आतंकी हमलों में नागरिकों की हालिया हत्याओं के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त 18 कंपनियां भेजेगा। सीआरपीएफ की 18 कंपनियों – लगभग 1,800 कर्मियों – को मुख्य रूप से पुंछ और राजौरी जिलों में तैनाती के लिए जम्मू क्षेत्र में भेजा जाएगा। इनपुट्स के मुताबिक, सीआरपीएफ की आठ कंपनियां जल्द ही जम्मू-कश्मीर में तैनात की जाएंगी, जबकि सीआरपीएफ की 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी जा रही हैं। सूत्र ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी के बीच गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है।

घायलों का जम्मू के अस्पताल में चल रहा इलाज

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी गांव में रविवार शाम और सोमवार सुबह हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस बीच एडीजीपी मुकेश सिंह ने लोगों को सतर्क किया क्योंकि राजौरी शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर ऊपरी डांगरी गांव के पास एक और संदिग्ध आईईडी देखा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि धमाका उस घर के पास हुआ जहां रविवार शाम को हुई गोलीबारी की घटना में चार नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। रविवार शाम से आतंकियों द्वारा किए गए दो आतंकी हमलों में करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों का जम्मू के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पहले हमले में दो हथियारबंद आतंकवादी रविवार शाम करीब 50 मीटर की दूरी पर तीन घरों में घुस गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इस हमले में चार नागरिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। 16 दिसंबर को सेना के एक शिविर के बाहर दो लोगों के मारे जाने के बाद पिछले दो हफ्तों में राजौरी जिले में नागरिक हत्याओं की यह तीसरी घटना है।

बता दें हमले से जिले में दहशत का माहौल है। घटना के विरोध में कई संगठनों ने आज हड़ताल का आह्वान किया है और त्वरित कार्रवाई की मांग की है। सेना और सीआरपीएफ ने ऊपरी डांगरी गांव में हमले के पीछे दो “हथियारबंद लोगों” को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान भी शुरू किया है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उपराज्यपाल कार्यालय ने एलजी मनोज सिन्हा के हवाले से कहा कि हमले में शहीद हुए प्रत्येक नागरिक के निकटतम संबंधी को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।

हमले के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा- उपराज्यपाल

उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा कि एलजी मनोज सिन्हा ने अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

सोर्स :– ” जागरण ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *