• May 4, 2024 1:25 pm

एनिमल से क्लैश का असर नहीं, सैम बहादुर ने पहले दिन की शानदार कमाई, विक्की कौशल की तीसरी हाईएस्ट ओपनर बनी, जानें आंकड़े

ByADMIN

Dec 1, 2023 ##prompt times

1  दिसंबर 2023 !  फिल्म आज यानी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दिलचस्प बात ये है कि विक्की कौशल की फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) के साथ हुआ है. ‘एनिमल’ का काफी बज था लेकिन ‘सैम बहादुर’ पर इसका जरा भी असर नहीं हुआ है और इसने शानदार ओपनिंग की है. इतना ही नहीं ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की तीसरी हाईएस्ट ओपनर भी बन गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पहले दिन कितनी कमाई की?

‘सैम बहादुर’ देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी इस वॉर ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही  ‘सैम बहादुर’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. वहीं अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है तो इसने दर्शकों के दिलों को छू लिया है. ऑडियंस फिल्म की और विक्की कौशल की एक्टिंग की तारीफ करती नहीं थक रही है. इसी के साथ विक्की की फिल्म की ओपनिंग शानदार रही है. वहीं अब ‘सैम बहादुर’ की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबि ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पहले दिन  6 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

‘सैम बहादुर’ बनीं विक्की कौशल के करियर की तीसरी हाईएस्ट ओपनर
‘सैम बहादुर’ को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. विक्की कौशल की इस फिल्म को 6 करोड़ की ओपनिंग मिली है जो शानदार है. इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की तीसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. इससे पहले एक्टर की फिल्म ‘उरी’ और ‘राजी’ ने पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था.

  • उरी का पहले दिन का कलेक्शन 8.20 करोड़ रुपये था
  • राजी की ओपनिंग डे की कमाई 7.53 करोड़ रुपये रही थी
  • सैम बहादुर की ओपनिंग 6 करोड़ रुपये है

‘सैम बहादुर’ का कितना है रन टाइम और कितने थिएटर्स पर हुई है रिलीज
बता दें कि सैम बहादुर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा 2 घंटे और 30 मिनट (150 मिनट) के अप्रूव्ड रन टाइम के साथ यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया था. गौरतलब है कि रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ के साथ  क्लैश के बावजूद, विक्की कौशल स्टारर ये  फिल्म भारत में लगभग 1300 सिनेमाघरों में यानी 1800 से 2000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. फिलहाल सभी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं. देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर ‘सैम बहादुर’ ‘एनिमल’ के आगे कितना कलेक्शन कर पाती है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                            

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *