• April 27, 2024 5:30 am

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 338 रन, स्मिथ का शानदार शतक

By

Jan 8, 2021
)ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 338 रन, स्मिथ का शानदार शतक
  • सिडनी क्रिकक्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 338 रनों पर ऑलआउट कर दिया है.
  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
  • इस दौरान स्टीवन स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 16 चौकों की मदद से 226 गेंदों पर 131 रन बनाए.

स्मिथ के अलावा मार्नस लाहुशेन ने 91 रन और विल पुकोव्स्की ने 62 रनों की पारी खेली है.
भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया को 338 रनों पर रोकने में बड़ी भूमिका स्पिनर रविंद्र जडेजा की रही जिन्होंने सबसे अधिक 4 विकेट लिए इसके लिए उन्होंने सिर्फ़ 62 रन ख़र्च किए.
वहीं, जसप्रीत बुमराह-नवदीप सैनी ने 2-2 और दूसरे टेस्ट के स्टार गेंदबाज़ रहे मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया है.

  • अश्विन इस दौरान कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा सके और उनके खाते में कोई विकेट नहीं आया.

पदार्पण कर रहे खिलाड़ियों का जलवा
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पुकोव्स्की और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए लेकिन यह जोड़ी पूरे 4 ओवर भी नहीं टिक सकी. चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर ही मोहम्मद सिराज ने वॉर्नर को 5 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए लाहुशेन और पुकोव्स्की जम गए और दोनों ने शतकीय साझेदारी निभाई.
इस दौरान अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे पुकोव्स्की ने 110 गेंदों में 62 रन की कलात्मक पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 4 चौके भी जड़े.

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका पुकोव्स्की के रूप में लगा. उनका विकेट अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने लिया. सैनी ने उन्हें एलबीडल्ब्यू आउट कराया.
क्रीज़ पर जम गए स्मिथ
पुकोव्स्की के बाद बल्लेबाज़ी करने आए स्टीवन स्मिथ ने लाहुशेन के साथ शतकीय साझेदारी की.

71वें ओवर में लाहुशेन का विकेट जडेजा ने लिया और उन्हें 91 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आते गए और जाते गए लेकिन कोई खिलाड़ी लंबा नहीं टिक सका. इस दौरान स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया.

आख़िरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम का 10वां विकेट स्मिथ के रूप में ही गिरा और वो 131 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर रनआउट हो गए.

BBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *