• April 27, 2024 8:28 am

बैडमिंटन महिला एकल QF- पीवी सिंधु ने पहला गेम जीता

ByPrompt Times

Jul 30, 2021

30-जुलाई-2021 | भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु यहां जारी ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागूची के खिलाफ खेल रही हैं. मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन अब सिंधु कम से कम कांस्य पदक से महज एक कदम दूर हैं लेकिन उसके लिए उन्हें जापान की अकाने यामागुची को हराना होगा.

पीवी सिंधु VS Akane यामागुची Live Updates:

  • सिंधु के पास 20-13 से 7 अंकों की बढ़त, पहला गेम जीतने से सिर्फ एक प्वॉइंट दूर.
  • हालांकि पहले गेम में 18-13 की बढ़त बना चुकी हैं पीवी सिंधु. एक बार फिर सिंधु ने यामागुची के पॉइंट को चैलेंज किया. चैलेंज सफल.
  • 18-12 के स्कोर के बाद पीवी सिंधु ने यामागुची के एक प्वॉइंट को चैलेंज किया है. चैलेंज बेकार, यामागुची को और एक अंक मिला.
  • दोनों खिलाड़ी लंबी-लंबी रैलियां खेल रही हैं. भले सिंधु के पास 5 अंकों की लीड है लेकिन यामागुची मैच पर अपनी पकड़ छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
  • पीवी सिंधु ने 17-11 का स्कोर लेकर अकाने यामागुची के खिलाफ 6 अंकों की बढ़त बना ली है.
  • एक छोटे से ब्रेक के बाद दोनों खिलाड़ी एक बार फिर कोर्ट पर लौंटीं. अकाने ने सिंधु की बढ़त को 11-8 से कम किया.
  • पहले गेम का आधा खेल खत्म, पीवी सिंधु ने 11-7 की बढ़त बनाई हुई है.
  • अपनी बढ़त को 10-7 तक पहुंचा चुकी हैं पीवी सिंधु, पहले गेम का खेल जारी है.
  • अपने घर में खेलने के चलते यामागुची के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त हो सकती है. लेकिन इस बार ओलंपिक खेलों में कोविड-19 के चलते दर्शकों को आने की अनुमति नहीं है.
  • पहले गेम में सिंधु ने अब 8-6 की बढ़त बना ली है. जापान की अगाने यामागुची अपने घर में ही यह मैच खेल रही हैं.
  • दोनों खिलाड़ी अपना बेहतरीन खेल खेल रही हैं. फिलहाल मैच पहले गेम में 6-6 से बराबर है.

रियो ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकीं सिधु ने गुरुवार को मुशाशीनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट नम्बर-3 पर डेनमार्क की मिया ब्लीचफेट को सीधे गेम में हराया था. सिंधु ने 41 मिनट तक चले मुकाबले में मिया के खिलाफ 21-15, 21-13 से जीत दर्ज की थी.

भारत की एकमात्र उम्मीद | बैडमिंटन में सिंधु भारत की एकमात्र उम्मीद बची हैं. बी. साई प्रणीत पुरुष एकल के अपने दोनों ग्रुप मुकाबले हारकर पहले बाहर हो गए, जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी अपने तीन में से दो ग्रुप मुकाबले जीतने के बावजूद नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही.

Source;-“India.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *