• May 9, 2024 7:03 am

इसे घर में घर में रखने से खत्म हो जाएगा वास्तु दोष, कोने-कोने से होगा पॉजिटिव एनर्जी का संचार

सितम्बर 1 2023 ! अगर आप किसी को उपहार देने के बारे में सोच रहे हैं और असमंजस की स्थिति में है कि व्यक्ति को क्या उपहार देना चाहिए. तो आज हम आपको ऐसे उपहार के बारे में बता दे रहे हैं, जो वास्तु के हिसाब से भी सबसे शुभ माना जाता है. आजकल फिश एक्वेरियम का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. इसे उपहार मे देने के लिए भी एक अच्छी वस्तु माना जाता है. लोग आजकल वास्तु के हिसाब से भी एक दूसरे को फिश एक्वेरियम गिफ्ट कर रहे हैं.

फिश एक्वेरियम के बारे में जानकारी रखने वाली महिला सुशीला ने बताया कि इन दिनों अलवर शहर के लोगों में फिश एक्वेरियम को लेकर अच्छा रुझान देखा जा रहा है. बात करें पिछले कुछ सालों में तो धीरे-धीरे फिश एक्वेरियम की डिमांड बढ़ती जा रही है. लोग इसे अपने घर के लिए तो ले ही रहे हैं, साथ ही अपने अजीज मित्रों को उपहार में देने के लिए भी फिश एक्वेरियम की डिमांड की जा रही है.

बताया जाता है कि फेंगशुई के अनुसार फिश एक्वेरियम को वास्तु के हिसाब से लेना भी अच्छा माना जाता है. क्योंकि य़ह वास्तु दोष को समाप्त करती है. इससे पॉजिटिव एनर्जी घरों में रहती है, साथ ही सुख समृद्धि आती है. सुशीला ने बताया कि वैसे तो एक्वेरियम छोटे से लेकर बड़े साइज तक के आते हैं. बात की जाए नॉर्मल साइज के एक्वेरियम की तो उसमें 12 से 15 फिश को रखा जा सकता है. इसमें फिश को एक बार खाना देना होता है.

सुशीला ने बताया कि एक्वेरियम को अच्छा बनाने के लिए इसमें प्लांट लगाए जाते हैं. क्लीनिंग के लिए फ़िल्टर लगाया जाता है. साथ ही मछलियों को ऑक्सीजन मिले और वह जीवित रहे इसके लिए एयर पंप लगाया जाता है. अलवर में छोटे बाउल वाले फिश एक्वेरियम 250 रुपये से शुरू होकर कस्टमर की डिमांड के अनुसार मिल जाते हैं.

सुशीला ने बताया कि फिश मे कई तरह की वैराइटीज की होती है, इनकी कीमत इसी के अनुसार रहती है. फिश की कीमत के बारे में सुशीला का कहना है कि फिश 80 रुपये से शुरू होकर 3500 रुपये तक की होती है. साथ ही कई फिश की लाइफ 5 से 7 साल, तो कई फिश की लाइफ 12 से 15 साल तक भी रहती है. यह व्यक्ति के एक्वेरियम की साफ सफाई के ऊपर भी निर्भर रहता है. सुशील ने बताया कि फिश की वैराइटीज में गोल्डन फिश, चिकलेट, पैरेट, मौली, ऑस्कर सहित 100 से ज्यादा वैराइटीज फिश की रहती है.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *