• May 1, 2024 10:08 pm

दीवारों पर दिखा छात्रों का दर्द, स्ट्रेस फ्री वॉल पर लिखते हैं मन की बात

अगस्त 30 2023 ! इंजीनियर और मेडिकल हब के नाम से मशहूर राजस्थान का कोटा इन दिनों छात्रों की आत्महत्या की घटना के बाद चर्चा में है. कोटा में इस साल अब तक 23 छात्रों की मौत सुसाइड से हो गई है. पिछले साल भी यहां तैयारी कर रहे 17 छात्रों ने मौत को गले लगा लिया था. इस बीच कोटा के तलवंडी इलाके का एक मंदिर सामने आया है. इस मंदिर के दीवारों पर छात्रों ने भावुक बातें लिखी हैं.

छात्रों से बात करने पर पता चला कि कई साल से स्टूडेंट्स इस मंदिर की दीवारों पर अपने मन की बातें लिखा करते हैं. छात्रों ने बताया कि इस मंदिर पर अपने मन की बात लिखते समय रोना आ जाता है. मंदिर के दीवारों पर लिखीं बातें पढ़कर बच्चों के दर्द का अंदाजा लगाया जा सकता है.

कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्रों से जब टीवी9 की टीम ने सवाल किया कि मंदिर पर लिखने से क्या होता है? इसपर एक छात्र ने बताया कि वो इंजीनियर बनना चाहता है और एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता है. कोटा में छात्रों के बीच लगी रेस को देखकर अपने लिए मन्नत मांगता हूं. परिवार से दूर रहने वाले बच्चों के लिए यह मंदिर घर के तरह है.

एक छात्र ने बताया कि उसके पिता आर्मी में है और उनकी पोस्टिंग जोधपुर में है. वो कोटा से नीट की तैयारी कर रहा है. कोटा के माहौल पर सवाल पूछने पर छात्र ने बताया कि पढ़ाई का माहौल यहां अच्छा है लेकिन खुद पर विश्वास रखना जरूरी है. साथ ही छात्र ने कहा कि मंदिर में अन्य स्टूडेंट्स के लिए भी दुआ मांगने आता हूं.

कोटा के तलवंड़ी इलाके में स्ठित इस मंदिर के दीवारों पर छात्र मार्कर से अपने मन की बात लिखते हैं. कोई अपने रिजल्ट बेहतर होने की दुआ मांगता है तो कोई मनचाहा कॉलेज मांगता है. इनमें एक छात्र ने लिखा है कि हे कृष्ण जी, आपको ढेर सारा Thank You आपने बहुत कुछ दिया है. बस एक आशीर्वाद चाहिए कि NEET 2024 में अच्छा मार्क्स आए. हम खूब मन लगाकर पढ़ाई करें. मुझे BHU मेडिकल कॉलेज दिला दीजिएगा.

वहीं, किसी छात्र ने लिखा है कि भगवान सबको बस इतना हिम्मत देना कि वो अपनी जिंदगी को खत्म करने के बारे में ना सोचें. सबसे अनमोल जिंदगी है, वो भी जो उन्हें अपने माता-पिता से मिली है. कभी उन्हें ये सोच मत देना.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *