• April 27, 2024 2:23 am

कोटा को CM गहलोत ने दी करोड़ों की सौगात, विकास कार्यों का किया ऑनलाइन शिलान्यास

ByPrompt Times

Aug 19, 2020

सोमवार का दिन बेहद खास रहा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने लगभग 1,058 करोड़ के विकास कार्यों का जयपुर से ऑनलाइन शिलान्यास (Online Inauguration) किया. इस दौरान कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहे. कोटा के यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित इस शिलान्यास समारोह में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कांग्रेस के नेता और कोटा के पशुपालक भी मौजूद रहे. विकास कार्यों के शिलान्यास के साथ ही कोटा में पशुपालकों के लिए लाई जा रही देव नारायण योजना के पोस्टर का भी विमोचन किया गया.

ऑनलाइन शिलान्यास के मौके पर सीएम गहलोत ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से कोटा की तर्ज पर जोधपुर में भी विकास कार्य करवानेे को प्लान तैयार करने को कहा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोटा के विकास के प्रोजेक्ट की तारीफ की और उम्मीद जताई की यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा होंगे.

दरअसल कोटा में चल रहे स्मार्ट सिटी और नगर विकास न्यास की ओर से चलाए जा रहे इन प्रोजेक्ट्स के पूरा होने का बाद कोटा न सिर्फ प्रदेश में अपनी अलग पहचान कायम करेगा. बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी अपनी नई पहचान बनाएगा.

सरकारी प्रोजेक्ट्स पूरा होने से कोटा का होगा विकास
आपको बताते हैं कोटा में उन प्रोजेक्ट्स के बारे में जिनका सोमवार को शिलान्यास हुआ, और कैसे यह प्रोजेक्ट्स पूरे होने पर यातायात की सुगमता के साथ आमजन के लिए न सिर्फ फायदेमंद होंगे. बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में भी कोटा नया इतिहास लिखेगा.

1. अंटाघर सर्किल अंडरपास, 25 करोड़
2. एरोड्राम सर्किल अंडरपास सौन्दर्यीकरण, 50 करोड़
3. झालावाड रोड एलिवेटेड रोड, 55 करोड़
4. गोबरिया बावड़ी अंडर पास सौन्दर्य करण
5. अनंत पूरा फ्लाईओवर, 70 करोड़
6. गुमानपुरा इंद्रा गांधी तिराहा फ्लाईओवर, 70 करोड़
7. आई एल कैंपस सिटी पार्क, 80 करोड़
8. गुमानपुरा पार्किंग, 21 करोड़
9. जयपुर गोल्डन पार्किंग, 25 करोड़
10. जे के पवेलियन में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 25 करोड़
11. देवनारायण योजना, 300 करोड़
12. चंबल रिवर फ्रंट, 307 करोड़
13. नगर नियोजक कार्यालय लोकार्पण, सभी प्रोजेक्ट बनाने के साथ ही कोटा ट्रैफिक लाइट फ्री शहर बन जाएगा. साथ ही चंबल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क पर्यटन के क्षेत्र में भी कोटा देश-विदेश में जाना जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *