• May 7, 2024 6:17 am

राजनीतिक नियुक्तियों के इंतजार में राह देख रहा कांग्रेस कार्यकर्ता! कब मिलेगा उसे उसका इनाम?

ByADMIN

Apr 8, 2023 ##Congress

08 अप्रैल 2023 |  राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल को पूरे कर लिए हैं. अब सरकार और संगठन चुनाव मैदान में जाने को तैयार है. महज कुछ महीने शेष हैं. ऐसे में अभी कई जिलों में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है. पिछले दिनों कुछ नियुक्तियां हुईं, लेकिन फिर ब्रेक लगता दिख रहा है. सूत्रों की मानें तो राजस्थान की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के हर जिले से हजारों कार्यकर्ताओं को जिलों में राजनीतिक नियुक्ति देनी थी. उन्हें सिस्टम से जोड़ने के लिए सरकार को ये प्रयास करने थे, मगर पार्टी अभी गुटबाजी के चक्कर में नाम तय नहीं कर पा रही है और कांग्रेस के कार्यकर्ता बस इंतजार में ही बैठे हैं.

आखिर उन्हें कितना इंतजार और करना पड़ेगा ? इस सवाल का जवाब न तो संगठन दे पा रहा है और न ही सरकार कुछ कह पा रही है. सूत्र बता रहे हैं कि इसका असर चुनाव पर पड़ सकता है. कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद दुखी और नाराज भी हैं. कुछ ने बताया कि हमने लाठी खाई और खून-पसीने बहाकर सरकार बनाने के लिए जान लड़ा दी और अब भी उसका इनाम नहीं मिला है.

राहुल बोले थे- सरकार में कार्यकर्ता की हनक होनी चाहिए

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस कार्यकर्ता की हनक सरकार में दिखनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि कार्यकर्ता और नेता के बीच की रस्सी तोड़नी होगी. उनके बयान का असर तब दिखा जब बजट पेश होने वाला था. प्रदेश के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया और उनकी राय ली गई. उसके बाद बजट में उनके सुझाव को शामिल करने की बात भी की गई. उस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने अपनी राय दी थी.

कुछ ऐसी होनी थी नियुक्ति

राजस्थान में सरकार बनने के बाद प्रदेश में संगठन को बहुत मजबूत करने के लिए जिले और ब्लॉक स्तर पर हजारों छोटी-बड़ी नियुक्तियां होनी थी. कुछ की नियुक्ति हुई लेकिन फिर अटक गई. यहां कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, अजय माकन और अब सुखजिंदर रंधावा आए हैं. सबने उम्मीद दिखाई और कार्यकर्ता में एक आस जगी, फिर मामला फंस गया. अब इस साल के भी तीन महीने बीत चुके हैं. ऐसे में इंतजार में कार्यकर्ताओं के सिर से पानी ऊपर निकल रहा है.

कहां हुई चूक ?

राजस्थान में चुनाव होने में भले ही कम समय बचा हो, लेकिन पार्टी संगठन में बदलाव और सरकार में बदलाव को लेकर मेहनत कर रही है. यही महीना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस महीने के बाद संगठन में बदलाव और नियुक्ति पर ब्रेक लगने की बात कही जा रही है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *